पाकुड़ विधानसभा में राहुल की यात्रा में 50 हजार कार्यकर्ता लेंगे भाग, अबतक का रिकॉड भीड़ दर्ज कराएंगे कार्यकर्ता: मंत्री

Nirmal Mahto
2 Min Read

 

पाकुड़: मणिपुर से कांग्रेस के राहुल गांधी के द्वारा प्रारंभ किए गए न्याय यात्रा पाकुड़ जिला होकर गुजरे इसका प्रयास किया जा रहा है…परिसदन भवन पहुंचे राज्य के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि लोग पूछते हैं कि आखिर राहुल गांधी को दूसरी बार यात्रा क्यों निकालना पड़ी तो मैं इसका सीधा जवाब दे रहा हूं कि राहुल गांधी के द्वारा प्रथम बार जो यात्रा निकाली गई थी…उसे यात्रा में कई प्रदेश छूट गए थे और वहां कि लोगों से वे सीधा संवाद नहीं कर पाए थे…लोगों की मांग थी कि राहुल गांधी एक बार फिर यात्रा निकाले और वैसा राज्य जो छूट गया है वहां पर पहुंच कर जनता से सीधा संवाद करें…और उनकी समस्याओं से रूबरू हो और इसी को लेकर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी इस बार दूसरी बार न्याय यात्रा में मणिपुर से निकले हैं…और अभी तक जो रूट चार्ट है वह मुझे उपलब्ध नहीं हुआ है…लेकिन हम लोगों ने रिक्वेस्ट किया है कि यात्रा जो पश्चिम बंगाल होकर गुजरने वाली है उसमें मुर्शिदाबाद जिला के दो रूट से यह यात्रा पाकुड़ जिला में प्रवेश कर सकती है…पाकुड़ जिला से होते हुए यह यात्रा संथाल हूल क्रांति के नायक सिद्धू कानून के शहीद स्थल पर पहुंचेगी….इसका प्रयास किया जा रहा है…

 

Share this Article
Follow:
हमारी प्रयास है की सच्चाई आप तक पहुंचे इसके लिए निष्पक्ष निर्भीक निडर होकर आपकी समुदाय से जुड़ी खबरें हम प्रसारित करेंगे अगर आपके क्षेत्र से जुड़ी कोई खबर हो तो हमें भेजें हमारा संपर्क नंबर है 8674868359 नंबर पर फोन कर अपनी समस्या हमें बताएं।
Leave a comment