घाघरा गुमला (झारखंड):गुमला जिला के घाघरा थाना क्षेत्र के कोटामाटी टंगरा टोली के वार्ड संख्या 13 की वार्ड सदस्य प्रभादेवी ने घाघरा थाना में लिखित आवेदन दे कोटामाटी गांव के ही शारुख खान एवं अन्य दो व्यक्तियों पर मारपीट का आरोप लगाया है। वार्ड सदस्य प्रभादेवी ने कहा है कि आंगनबाड़ी सेविका चयन में शांतिपूर्ण बैठने की बात कहने पर कोटामाटी ग्राम के शारुप खान अपने अन्य दो साथियों के साथ मेरे एवं सहायिका पति देवी के साथ गली-गलौज करते मारपीट करने लगे । इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि कोटामाटी टंगरा टोली में आंगनबाड़ी सेविका चयन को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ है ।दोनों पक्षों के लोगों ने थाना में आवेदन दिया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।