चटुआग और हुटाप गांव पहुंची जिला शिक्षा अधीक्षक कविता खलखो, अनाथ बच्चों से की मुलाकात

admin
admin  - NAZAR AAP TAK NEWS
4 Min Read

चटुआग और हुटाप गांव पहुंची जिला शिक्षा अधीक्षक कविता खलखो, अनाथ बच्चों से की मुलाकात

 

सुदूरवर्ती क्षेत्र प्राथमिक विद्यालय चटुआग, हुटाप, मीडिल स्कुल का औचक निरीक्षण किया

 

निरीक्षण के क्रम में चटुआग के प्रधानाध्यापक और टीचर मिले गायब

अनाथ बच्चों की मामले को जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी और कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने उठाया था

 

चंदवा (लातेहार): लातेहार जिला शिक्षा अधीक्षक कविता खलखो ने सुदूरवर्ती छेत्र चटुआग और हुटाप गांव पहुंची, सबसे पहले उन्होंने कामता पंचायत के ग्राम चटुआग की स्व0 राजकुमार गंझु के घर पहुंचे, इसके दो अनाथ बच्चों निशा कुमारी उम्र 11, अरविंद गंझु 13 वर्ष है से मुलाकात कर जानकारी ली, अनाथ बच्चों ने डीएसई को बताया कि मेरे पिता की मौत कामता स्कूल के पास बज्रपात की चपेट मे आने से हो गई, करीब एक वर्ष के बाद मामा के घरपर बिमारी से मॉ का निधन हो गया है, हम दोनों भाई बहन की पढ़ाई परहैया टोला उत्क्रमित विद्यालय में हो रही है, दादी फुलो देवी किसी तरह पाल रही हैं, स्कूल में पढ़ाई के संबंध में पूछे जाने पर बताया कि पढ़ाई ठीक तरह से होती है, अनाथ बच्चों की आपबीती सुनकर डीएसई भावुक हो गईं।

बच्चों को पढ़ाते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक
बच्चों को पढ़ाते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक कविता खलखो 

डीएसई ने कहा कि बच्ची को कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए प्रयास किया जा रहा है जल्द ही नामांकन करा दिया जाएगा साथ ही सरकार की ओर से मिलने वाले सुविधाएं दिलाने की बात कही।  इसके बाद उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय चटुआग का औचक निरीक्षण किया, यहां प्रधानाध्यापक बीनोद राम और टीचर अजीत कुमार गायब मिले, डीएसई ने जब गायब टीचरों के बारे में पुछताछ की तो पहले बोली कि छुट्टी पर हैं, छुट्टी की आवेदन मांगीं तो चुप्पी साध लिए, डीएसई ने टीचर रुपाली सुमन से गायब टीचरों के बारे में रिपोर्ट मांगी है, बच्चों को बोरा में बैठकर पढ़ते देख डीएसई ने निर्देश दिया है कि जबतक डेस्क बेंच नहीं खरीद लिया जाता है तबतक दरी खरीकर कर दरी में बिठाकर बच्चों को पढ़ाएं।

इसके बाद डीएसई ने हुटाप गांव के अनाथ बच्चों रुबी कुमारी और सोनी कुमारी से उत्क्रमित उच्च विद्यालय हुटाप में मुलाकात की, सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया, स्कूल का भी निरीक्षण किया, शिक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।

मीडील स्कूल (चंदवा) का भी उन्होंने निरीक्षण किया, पढ़ाई के संबध में बच्चों से पुछताछ की, टिचऱों को बच्चों कि पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं।

गौरतलब हो कि हुटाप के अनाथ बच्चों कि सुविधाओं के लिए जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी और चटुआग के अनाथ बच्चों की बदहाली के मामले को पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने उठाते हुए उन्हें सरकारी मदद देने की मांग की थी, इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने गांव पहुंचकर अनाथ बच्चों से मिलकर मामले से अवगत हुई हैं।

निरीक्षण के दौरान कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने अनाथ हुए बच्चों की स्थिति के बारे में उन्हें विस्तार से बताया साथ ही कहा कि ये सभी अनाथ बच्चे हैं इन बच्चों की कस्तुरबा आवासीय विद्यालय में नांमाकन हो जाने से इनके भविष्य उज्जवल हो जाएंगे, सरकारी सुविधाएं मिलने से इनकी जिवन यापन बेहतर हो जाएगी, जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा अनाथ बच्चों की सुद्ध लिए जाने से ग्रामीणों में आस जगी है कि अब बच्चों की जिवन यापन पढाई में सुधार होगा, स्कूल का निरीक्षण किए जाने से शिक्षा व्यवस्था में सुधार होगा।

Share this Article
Leave a comment