बोकारो पुलिस ने चार साइबर अपराधी को भेजा जेल

admin
admin  - NAZAR AAP TAK NEWS
3 Min Read

 

बोकारो संवाददाता: बिहार के रहने वाले 16 अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार करते थे लोगों से ठगी पुलिस ने सभी को भेजा जेल। सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के बारी कॉपरेटिव के आसपास किराये के घरों रहकर कुछ बाहरी लोगों के द्वारा साईबर अपराध जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। सेक्टर 12 थाना प्रभारी को मिली गुप्त सूचना का सत्यापन किया गया तो पाया कि बारी कॉपरेटिव के प्लॉट नं0 119 एवं मनमोहन कॉपरेटिव के प्लॉट नं0-647 में उस तरह के कुछ संदिग्ध लड़कों को देखा गया है। इस सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते 14 जनवरी को थाना प्रभारी द्वारा के द्वारा एक छामापारी टीम का गठन कर दोनों प्लॉट स्थित मकानों में छापेमारी किया गया तो बारी कॉपरेटिव प्लॉट नं०- 119 से कुल 05 व्यक्ति तथा मनमोहन कॉपरेटिव कॉलोनी स्थित प्लॉट नं0- 647 से कुल 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इनलोगों के पास साईबर अपराध से संबंधित कई दस्तावेज एवं मोबाईल फोन, नकली नोट, पम्पलेट, ऑफर लेटर इत्यादि कई समान को बरामद किया गया है। पुछताछ में इन सभी के द्वारा बताया गया कि ये लोग प्रधानमंत्री मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर फेसबुक एवं इस्टाग्राम में अपना ऐड/पोस्ट करते हैं तथा जो लोग इस प्रलोभन में आ जाते हैं, उनसे प्रोसेसिंग फिस के नाम पर मोटा रकम की ठगी करते हैं। साथ ही साथ ऑनलाईन खरीददारी करने वाले लोगों का डाटा प्राप्त कर ये लोग उन्हें लॉटरी जीतने का झाँसा देते हुए उनके पते पर कुरियर के माध्यम से विनर लेटर एवं कूपन भेजते हैं, जिसमें अंकित Helpline no एवं कूपन में स्क्रैच करने पर बार कोड अंकित मिलता है है। तब कस्टमर हेल्पलाईन नं० पर संपर्क करते हैं, जो इनके पास लग जाता है, तथा ईनाम के राशि/वाहन के मुताबिक उनसे प्रोसेसिंग फीस और GST के नाम पर मोटी रकम ठग लिया जाता है। इनसभी पकड़ाये 16 लोगों के द्वारा बताया गया है कि हमारा सरगना सुमित नाम का व्यक्ति है, जो पटना में निवास करता है, उन्हीं के दिशा- निर्देश में हमलोग सारा काम करते हैं।

इन गिरफ्तार अपराधियों के पास से विभिन्न कंपनियों के मोबाईल फोन- 45 पीस,स्पेयर सिम कार्ड- 13 पीस, कूपन कार्ड- लगभग 1300 पीस, विनर लेटर- करीब 3000 पीस,विनर कार्ड और लेटर भरा लिफाफा जिसमें भिन्न भिन्न पता अंकित करीब 300 पीस,पोस्टल बारकोड-250 पीस,रबर स्टाम्प एवं मुहर पैड, नकली नोट- 100 रूपये का 50 पीस, 200 रूपये का 15 खली लिफाफा – 300 पीस,

कस्टमर डिटेल्स- करीब 500 पेज बरामद किया गया है।

डीएसपी सिटी कुलदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अपराधी ऑनलाइन खरीदारी करने वाले लोगों का डिटेल्स लेते थे उसके बाद इस तरह का काम कर zरहे थे घटना में और अपराधियों के लिंक का भी पता लगाने का काम किया जा रहा है।

 

 

Share this Article
Leave a comment