- खबर संकलन जारी है देखते रहे नजर आप तक न्यूज़
नावाडीह (बोकारो) : नावाडीह प्रखंड स्थित पुराना डाकबंगला के पास ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर मौके पर एक की मौत दूसरा घायल ।दोनों मुंगो रंगामाटी से बाइक संख्या JH09AR9034 पर लाहरबेड़ा जा रहें बाइक को तेज रफ़्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी,जिससे बाइक पर सवार जिवाधन ठाकुर( 55 )सड़क पर गिर गए,ईस दौरान ट्रक जिवाधन के उपर चढ़ गया, जिससे उसकी मौत हो गई ।वहीं गोबर्धन महतो लगभग 35 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया।दोनों पेंक नारायणपूर थाना के मुंगो रंगामाटी के निवासी हैं ।
हादसे के बाद ट्रक को मकोली मे पकड़ लिया गया हैं ड्राइवर भागने मे सफल रहा ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के सव को कब्जे में लेकर ढोरी स्पताल भेज दिया, जहां शव को खबर लिखे जाने तक शव गृह में रखा गया हैं ।नावाडीह थाना प्रभारी ने बताया की घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नावाडीह में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया।
