भेंडरा में जलेश्वरी मेला शुरू , यह स्थान बहुत जल्दी एक पर्यटक स्थान के रूप में विकसित होगा : जगरनाथ महतो

BALESHWAR MAHTO
3 Min Read

नावाडीह (बेरमो) : नावाडीह प्रखंड के भेंडरा गांव में मकर संक्रांति के अवसर पर सात दिवसीय जलेश्वरी मेला रविवार को शुरू हो गया। उद्घाटन डुमरी विधायक सह शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने किया। उसके बाद अपने समर्थकों साथ मेला का आनंद भी लिया। विधायक ने स्थानीय लौह कारीगरों द्वारा निर्मित लौह सामग्रियों की प्रशंसा करते हुए प्रोत्साहित करने को हरसंभव मदद करने का भरोसा दिया। समिति के नरेश विश्वकर्मा, गोपाल विश्वकर्मा ने बताया कि मेला में सभी वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर छोटा झूला, बड़ा झूला, ब्रेकडांस झूला, मीना बाजार, मौत का कुआं, स्टूडियो, व्यंजनों के स्टॉल, जादूघर आदि की व्यवस्था की गई है। यहां पहुंचने वाले हर व्यक्ति मां जलेश्वरी की पूजा-अर्चना कर मन्नत मांगते हैं।

भेंडरा की मुखिया नरेश कुमार विश्वकर्मा बताया कि यहां मेला में मुख्यत: स्थानीय लौह कर्मियों द्वारा निर्मित तलवार, भुजाली, कटार, साबल, हथौड़ा आदि की बिक्री होती है। मां जलेश्वरी एवं मकर सक्रांति मेला का शुभारंभ माननीय शिक्षा मंत्री झारखंड सरकार जगरनाथ महतो के कर कमलों द्वारा शुभारंभ हुआ एक सप्ताह के लगने वाले इस मेले में बतौर मुख्य अतिथि श्री जगरनाथ महतो ने अपने संबोधन में कहा कि जब मैं विधायक था उस वक्त से लेकर आज मंत्री हो जाने के बावजूद भी इस मेले का उद्घाटन करता रहा हूं मेला में उपस्थित सभी दर्शकों तथा ग्राम वासियों से उन्होंने कहा कि यह स्थान बहुत जल्दी एक पर्यटक स्थान के रूप में विकसित होगा। आप लोगों की जो इच्छा है वह निश्चय ही पूरा किया जाएगा। इनके साथ विशेष अतिथि के रूप में नावाडीह प्रखंड प्रमुख श्रीमती पूनम देवी, जिला परिषद सदस्य श्री महेंद्र प्रसाद, जिला सचिव झामुमो श्री जय नारायण महतो, मंत्री प्रतिनिधि लोकेश्वर महतो साथी पड़ोसी पंचायत भेंडरा और सहरिया के मुखिया के साथ-साथ नावाडीह प्रखंड के कई मुखिया उपस्थित थे विशेष रुप से मुखिया संघ के अध्यक्ष श्री विश्वनाथ महतो बिरनी मुखिया जयनाथ महतो बीस सूत्री उपाध्यक्ष श्री गणेश महतो , पति महतो और महबूब आलम इनके साथ भेंडरा के सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधि सभी वार्ड सदस्य मेला समिति के पदाधिकारी तथा भेंडरा के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।

Share this Article
Leave a comment