नावाडीह : डुमरी फुसरो मूख्य पथ के चपरी स्थित मोदी टोला के समीप गुरुवार की दोपहर लगभग एक बजे एक कार एवं एक बुलैट बाइक में सीधी टक्कर हो गई । इस दुर्घटना से दोनों वाहन के आगे का हिस्सा का परखच्चे उड़ गए । बाइक परसवार डुमरी निवासी आर्यन कुमार एवं संतोष महतो जख्मी हो गए । जबकि इस दुर्घटना से कारका सुरक्षा बैलून निकल जाने के वजह से किसी को कुछ नहीं हुआ । मौके पर कार चालक अपनी वाहन को घटनास्थल पर ही छोड़ कर भाग गया । जबकि बाइक पर सवार दोनों जख्मी युवक को प्राथमिक उपचार को अनुमंडलीय अस्पताल बेरमो में भर्ती कराया गया । जहां उसकी गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर कर दिया गया । किन्तु जख्मी के स्वजन बेहतर इलाज को धनबाद एवं रांची ले गए है । घटना के बाद नावाडीह थाना के सहायक अवर निरीक्षक श्रीकांत डरबे एवं अरविंद कुमार घटनास्थल पहुंच घटना की जानकारी ली । साथ ही दोनों दुर्घटना ग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में कर ली है ।
जानकारी अनुसार कार संख्या जेएच01डीपी – 9553 रांची से डुमरी की ओर जा रही थी । वह ज्योंही चपरी मोदी टोला के समीप घुमावदार पथ के समीप पहुंचा तो विपरीत दिशा से आ रही बुलैट बाइक संख्या जेएच11एजी – 7409 से सीधी टक्कर हो गई । इस दुर्घटना से दोनों वाहन के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया । जबकि बाइक पर सवार डुमरी निवासी आर्यन कुमार एवं संतोष महतो गंभीर रुप से जख्मी हो गए है । दोनों की स्थिति चिन्ताजनक बताई जा रही है , इस संबध मे नावाडीह थाना मे एक मामला दर्ज किया गया है