बेरमो/नावाडीह(बोकारो): अवैध शराब के विरुद्ध अभियान मे बोकारो पुलिस के द्वारा विभिन्न स्थानों मे छापेमारी की गयी जिसमे 1684 किलो जावा महुआ विनष्ट किया गया ,वही नवाडीह पुलिस थाना क्षेत्र में अवैध महुआ शराब के लिए छापेमारी कर लगातार तवे को नष्ट कर रही है.इसी कड़ी में मंगलवार को प्रभारी महावीर पंडित के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. खारपिटो पंचायत के अरगामो गांव में जयराम चौधरी के खेत में चल रही अवैध महुआ डिस्टलरी को नष्ट कर दिया गया. यहां रखे करीब 70 किलो जावा महुआ को नष्ट करने के साथ ही यहां मौजूद गैलन, बैरल आदि को आग के हवाले कर दिया. प्रभारी श्री पंडित ने कहा कि नावाडीह क्षेत्र में अवैध महुआ शराब की भट्टी को किसी भी सूरत में संचालित नहीं होने दिया जाए. यदि कहीं भी अवैध शराब का उत्पादन होता है तो जनता को इसकी सूचना अवश्य दें तथा इसकी जानकारी गुप्त रखें भट्टी संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा. गौरतलब है कि इससे पूर्व भी नावाडीह पुलिस ने दहियारी व भंडारा के गांवों में छापेमारी कर अवैध महुआ शराब की भट्टी लूटी थी और सख्त चेतावनी दी थी कि अगर इस बार शराब बनाते हुए पकड़े गए तो उन्हें जेल भेज दिया जाएगा. इस मौके पर थाना प्रभारी श्रवण कुमार के अलावा एएसआई श्रवण कुमार, धीरेंद्र देव मनीषी व जाप के जवान शामिल हुए.
बोकारो जिले विभिन्न क्षेत्रों से एसपी के निर्देश पर पुलिस ने अवैध शराब की भट्टी को नष्ट किया

आप का सहयोग हमारा लक्ष्य है कि बेरमो के तमाम भ्रष्टाचार ,समस्याएं ,घटना, दुर्घटनाएं से जुड़ी खबरें निष्पक्ष ,निर्भीक, निडर होकर नजर आप तक न्यूज़ में प्रसारित करेंगे हमें आशा है की आप लोग अपने क्षेत्र से जुड़ी खबरें हमारी मोबाइल नंबर 9546470382 पर संपर्क कर अपनी समस्या हमें बताएंगे ,धन्यवाद
Leave a comment
Leave a comment