गोमिया में तीन दिन बाद लौटी लापता युवती, कराया गया मेडिकल 

KHIRODHAR RAJ
2 Min Read

गोमिया में तीन दिन बाद लौटी लापता युवती, कराया गया मेडिकल

सांकेतिक फ़ोटो

बेरमो/गोमिया : गोमिया से लापता युवती 3 दिन बाद लौट आई है. युवती के लौटने से जहां उसके परिजन खुश हैं वहीं पुलिस ने भी राहत की सांस ली है. थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि युवती सोमवार की दोपहर को अपने परिजनों को फोन कर बताया कि वह गोमिया स्टेशन पर है. परिवार के लोग भागे-भागे वहां पहुंचे और उसे घर ले गए. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई. गोमिया पुलिस मंगलवार को न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कराने के बाद उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराया. युवती के स्वस्थ होने की पुष्टि होने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया. उन्होंने बताया कि युवती ने कई अनसुलझा बयान दिया है, जिसकी पड़ताल की जा रही है. पुलिस शीघ्र ही मामले को उजागर करेगी कि पूरा मामला क्या है.बता दें कि पिछले 30 दिसंबर की शाम को गोमिया चौक से उक्त युवती अचानक लापता हो गई. रात के करीब 9 बजे युवती के मोबाइल नंबर से उसके पिता को अनजान व्यक्ति का फोन आया और 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई. पिता ने तत्काल गोमिया थाना में लिखित शिकायत की. मामला सामने आते ही पुलिस हरकत में आई और छानबीन शुरू की. लेकिन जिस नाटकीय ढंग से युवती 2 दिसंबर की दोपहर लौटी है, उससे परिवार और पुलिस प्रशासन भी हैरान है.

शीतल मांझी दबंगों के भय से छोड़ा गांव

Share this Article
Follow:
आप का सहयोग हमारा लक्ष्य है कि बेरमो के तमाम भ्रष्टाचार ,समस्याएं ,घटना, दुर्घटनाएं से जुड़ी खबरें निष्पक्ष ,निर्भीक, निडर होकर नजर आप तक न्यूज़ में प्रसारित करेंगे हमें आशा है की आप लोग अपने क्षेत्र से जुड़ी खबरें हमारी मोबाइल नंबर 9546470382 पर संपर्क कर अपनी समस्या हमें बताएंगे ,धन्यवाद
Leave a comment