धनबाद में मत्स्य विभाग के तालाबों पर भू माफियाओं की नजर, विभाग मौन

Nirmal Mahto
2 Min Read

धनबाद : धनबाद कोयलांचल में इन दिनों मत्स्य विभाग के तालाबों पर भू माफियाओं की नज़र है. सरकारी तालाबों का अतिक्रमण कर अपने कब्जे में ले रहे हैं. विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठे है. जिले में मत्स्य विभाग के कुल 1198 तालाब हैं, जिनकी बंदोबस्ती के बाद मछली पालन किया जाता है. गोविंदपुर अंचल के कल्याणपुर स्थित सरकारी तालाब व उसके आसपास के भूखंड को चंडी चरण महतो, हराधन महतो व नारायण महतो अतिक्रमण कर अपने कब्जे में ले रहे हैं स्थानीय लोगों ने मत्स्य विभाग के अधिकारी मुजाहिद अंसारी को जिसकी जानकारी देते हुए तालाब को मुक्त करने की मांग की है.

शिकायतकर्ता ग्रामीण पीताम्बर महतो का कहना है कि ये लोग विगत कई वर्षों से तालाब व उसके आसपास की सरकारी जमीन को पत्थर और मिट्टी से घेराबंदी कर धीरे-धीरे अपने कब्जे में ले रहे हैं. विभाग से कई बार इसकी लिखित शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. कुछ दिन पहले गोविंदपुर के खड़का बाद के समीप भू माफियाओं ने सरकारी तालाब की मेढ़ पर कब्जा कर लिया था. ग्रामीणों की शिकायत पर आनन-फानन में अधिकारियों ने वहां निर्माण पर रोक लगाई. मामला धनबाद न्यायालय में लंबित है.

जमीन की काराएंगे मापी : मत्स्य पदाधिकारी

इस मामले में जिला मत्स्य पदाधिकारी मुजाहिद अंसारी ने बताया कि धनबाद सीओ को पत्र लिखकर तालाब व भूखंड की मापी कराएंगे. अतिक्रमण पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ऐसी हरकात करने वालों पर पहले से भी न्यायालय में मुकदमा चल रहा है.

Share this Article
Follow:
हमारी प्रयास है की सच्चाई आप तक पहुंचे इसके लिए निष्पक्ष निर्भीक निडर होकर आपकी समुदाय से जुड़ी खबरें हम प्रसारित करेंगे अगर आपके क्षेत्र से जुड़ी कोई खबर हो तो हमें भेजें हमारा संपर्क नंबर है 8674868359 नंबर पर फोन कर अपनी समस्या हमें बताएं।
Leave a comment