बोकारो  जिले के 1,48,616 लाभुकों के बीच डीबीटी से 38.35 करोड़ की राशि हस्तांतरित

Nirmal Mahto
2 Min Read

बोकारो : वर्तमान सरकार के तीन वर्ष पूरा होने के अवसर पर समाहरणालय सभागार में गुरुवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रोजेक्ट बिल्डिंग रांची के नये सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से झारनेट के माध्यम से जिले के पदाधिकारी व कुछ लाभुक ऑनलाइन जुड़े. ऑनलाइन माध्यम से डीसी कुलदीप चौधरी, डीडीसी कीर्तीश्री जी. समेत अन्य पदाधिकारियों व लाभुकों ने राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री व अन्य मंत्रियों का संबोधन सुना.

वर्ष 2023 का टेबल कैलेंडर का विमोचन करते डीसी व अन्य

आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, प्री मैट्रिक छात्रवृति योजना, मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के कुल 1,48,616 लाभुकों के बीच डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के तहत 38 करोड़, 34 लाख, 69 हजार राशि हस्तांतरित की गई. मौके पर विभिन्न विभागों से संबंधित कुछ लाभुकों के बीच सांकेतिक रूप से परिसंपत्ति व स्वीकृति पत्र वितरित किया गया. इस अवसर पर डीसी, डीडीसी, अपर नगर आयुक्त, एसडीएम, डीटीओ, मंत्री प्रतिनिधि समेत मंचासीन अतिथियों ने वर्ष 2023 के टैबल कैलेंडर का विमोचन किया.

मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी विवेक सुमन, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ.मनोज मणि, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अभिनित सूरज, डीपीएम जेएसएलपीएस अनिता केरकेट्टा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, मनरेगा नोडल पदाधिकारी पंकज दूबे, परियोजना पदाधिकारी मणिकांत समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती ने किया.

Share this Article
Follow:
हमारी प्रयास है की सच्चाई आप तक पहुंचे इसके लिए निष्पक्ष निर्भीक निडर होकर आपकी समुदाय से जुड़ी खबरें हम प्रसारित करेंगे अगर आपके क्षेत्र से जुड़ी कोई खबर हो तो हमें भेजें हमारा संपर्क नंबर है 8674868359 नंबर पर फोन कर अपनी समस्या हमें बताएं।
Leave a comment