चोरी का ट्रेलर बरामद, तीन गिरफ्तार
बरामद कथित चोरी का ट्रेलर
बोकारो : चास जेल मोड़ के पास जीएस सर्विसेज के रिकवरी एजेंटों ने शुक्रवार को एक चोरी के ट्रेलर को पकड़ा है. ट्रेलर को पकड़ने के बाद जब उसे एक चालक के सहारे थाने ले जाना चाहा तो 3 लोगों ने चालक के साथ मारपीट की और ट्रेलर को सड़क से नीचे उतार दिया. सूचना पर मौके पर पहुंची पिंडराजोरा थाना पुलिस ने तीनों लोगों को हिरासत में लिया. साथ ही ट्रेलर को जप्त कर थाने ले गई. घटना के वक्त मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
रिकवरी एजेंट विक्रांत कुमार सिंह ने बताया कि यह गाड़ी चोरी की है. गाड़ी के नंबर प्लेट पर अलग से स्टीकर लगाकर दूसरे जिले का नंबर लगा दिया गया और उसे यहां लाकर रखा गया था. जब इसकी जानकारी मिली तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने ट्रेलर को थाने लाने के लिए कहा. जब एक चालक के सहारे ट्रेलर को ले जाया जा रहा था तो तीन लोगों ने चालक के साथ मारपीट की और ट्रेलर को सड़क से नीचे उतार दिया.
वही मौके पर पहुंचे थाना के एसआई समीम अंसारी ने बताया कि तीन लोगों को मौके से हिरासत में लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. गाड़ी के चेचिस नंबर और इंजन नंबर से इसका मिलान किया जाएगा.