सुरही में पीएनबी बैंक में घुसे चोर, कैश वॉल्ट तक नहीं पहुंच सके

नावाडीह (बोकारो)।
नावाडीह प्रखंड अंतर्गत सुरही मुख्य सड़क स्थित पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की सुरही शाखा में रविवार की देर रात चोरों ने बड़ी चोरी की कोशिश की। चोर बैंक शाखा की दीवार तोड़कर अंदर घुसने में सफल रहे, लेकिन कैश वॉल्ट तक नहीं पहुंच सके, जिससे बड़ी रकम बच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरों ने बैंक के पीछे की ओर से दीवार तोड़कर प्रवेश किया। अंदर घुसते ही उन्होंने सीसीटीवी कैमरे का केबल व लाइन काट दी, ताकि उनकी पहचान न हो सके। हालांकि बैंक कर्मियों के अनुसार चोर कैश वॉल्ट का दरवाजा तोड़ने में असफल रहे।
सोमवार की सुबह बैंक खुलने पर घटना की जानकारी होते ही नावाडीह थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही सुरही मुखिया विश्वनाथ महतो के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और पूरे मामले की जांच शुरू की।
पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और बैंक कर्मियों से पूछताछ की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि चोरों की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
इधर, क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने रात्रि गश्ती बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।




