चटुआग विद्यालय में 34 छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक का वितरण

चंदवा। शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय चटुआग में कक्षा प्रथम एवं द्वितीय के कुल 34 छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य अयुब खान एवं प्रभारी प्रधानाध्यापिका रुपाली सुमन ने संयुक्त रूप से विद्यार्थियों को दो-दो सेट पोशाक, एक सेट स्वेटर तथा जूता-मौजा का वितरण किया। पोशाक पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
मौके पर पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए बच्चों को नियमित रूप से पोशाक, स्वेटर और जूता-मौजा पहनाकर विद्यालय भेजें। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर छात्र-छात्राओं को आवश्यक सामग्री उपलब्ध करा रही है। अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें। विद्यालयों में शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। छात्रों को मध्यान्ह भोजन, छात्रवृत्ति, स्कूल बैग, स्कूल किट एवं पाठ्य पुस्तकें दी जा रही हैं। घने कोहरे और बढ़ती ठंड के बीच बच्चों को पोशाक, स्वेटर एवं जूता-मौजा उपलब्ध कराए जाने से उन्हें काफी राहत मिलेगी।
प्रभारी प्रधानाध्यापिका रुपाली सुमन ने कहा कि बच्चों को शिक्षा देने के साथ-साथ उन्हें ठंड से सुरक्षित रखना विद्यालय की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि बच्चे जब भी विद्यालय आएं, निर्धारित पोशाक एवं स्वेटर पहनकर ही आएं।
कार्यक्रम के दौरान सुनीता देवी, अंजली देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।



