ऊपरघाट में मां जगदंबा फैक्ट्री पर छापा: अवैध कोयला पोड़ा और भारी अनियमितताएँ उजागर
रोहित मिश्रा संवाददाता बोकारो थर्मल/नावाडीह।
ऊपरघाट क्षेत्र स्थित मां जगदंबा कंस्ट्रक्शन फैक्ट्री में अवैध तरीके से बड़े पैमाने पर कोयला पोड़ा जाने की शिकायतों के बाद सोमवार को जिला परिषद टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान फैक्ट्री परिसर में कई गंभीर अनियमितताएँ सामने आईं, जिसके बाद अधिकारियों ने फैक्ट्री प्रबंधन को कड़ी चेतावनी दी।
स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि फैक्ट्री के लोग चिमनी और ब्रैकेटिंग सिस्टम का उपयोग किए बिना खुले में ही कोयले को जलाते हैं। इससे उठने वाला घना धुआँ आसपास के कई गांवों में फैल जाता है, जिससे ग्रामीणों को सांस की बीमारी, आंखों में जलन व प्रदूषण संबंधी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
निरीक्षण टीम में बोकारो जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी, ऊपरघाट जिला परिषद सदस्य कुमारी खुशबू महतो, पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं आजसू पार्टी के केन्द्रीय सचिव **टिकेत महतो** शामिल थे। टीम ने फैक्ट्री पहुंचकर कोयला जलाने की व्यवस्था और पर्यावरणीय मानकों की सीधी समीक्षा की।
जिप अध्यक्ष सुनीता देवी ने फैक्ट्री प्रबंधन को फटकार लगाते हुए कहा—
“खुले में कोयला पोड़ा जाना पूरी तरह अवैध है और इससे ग्रामीणों की सेहत पर गंभीर खतरा पैदा हो रहा है। यदि नियम के अनुसार चिमनी में कोयला नहीं जलाया गया तो फैक्ट्री को बंद कराने की कार्रवाई की जाएगी।”
अध्यक्ष ने यह भी बताया कि फैक्ट्री में नदी से अवैध रूप से पानी का उठाव किया जा रहा है। जलता हुआ कोयला बुझाने के लिए इस्तेमाल किया गया गंदा पानी मुख्य सड़कों पर बहा दिया जाता है, जिससे स्थानीय लोग काफी परेशान हैं और सड़क यातायात भी प्रभावित होता है।
निरीक्षण के दौरान फैक्ट्री के कुछ कर्मियों द्वारा जिला परिषद अध्यक्ष व सदस्यों के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने की बात भी सामने आई है। अधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि फैक्ट्री जल्द सुधार नहीं करती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर सांसद प्रतिनिधि दीपक अग्रवाल, निरंजन साव, बबलू कुमार, कुंदन साव सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।


