hi Hindi en English ur Urdu
ताजा खबरें

नवाडीह अंचलाधिकारी पर गंभीर आरोप, ग्रामीणों ने 9 दिसंबर को धरने की घोषणा

नावाडीह प्रखंड के जुनौडीह पंचायत के कई ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी नवाडीह पर गंभीर आरोप लगाते हुए 9 दिसंबर 2025 को अंचल कार्यालय परिसर में अवधि-नियत धरना देने की घोषणा की है। इस संबंध में ग्रामीणों ने बोकारो उपायुक्त को एक सामूहिक आवेदन सौंपा है।

 


बोकारो/नावाडीह: नावाडीह प्रखंड के जुनौडीह पंचायत के कई ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी नवाडीह पर गंभीर आरोप लगाते हुए 9 दिसंबर 2025 को अंचल कार्यालय परिसर में अवधि-नियत धरना देने की घोषणा की है। इस संबंध में ग्रामीणों ने बोकारो उपायुक्त को एक सामूहिक आवेदन सौंपा है।

ग्रामीणों का आरोप : फर्जी रिपोर्ट के आधार पर भूमि विवाद में उत्पीड़न

आवेदन में ग्रामीणों—जुमराती राय, सरफराज अहमद , रामप्रसाद महतो, बधदेव महतो, चेतलाल महतो समेत कई लोगों ने बताया कि उनके पैतृक जमीन से जुड़े मामले में अंचल कर्मियों द्वारा बार-बार परेशान किया जा रहा है।

पीड़ित ग्रामीणों का दावा है कि—

  • अंचलाधिकारी नवाडीह द्वारा फर्जी प्रतिवेदन तैयार कर पुलिस को भेजा गया, जिसके आधार पर थाना द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
  • उक्त जमीन खाता संख्या 11, प्लॉट 611 व अन्य प्लॉट में वर्षों से ग्रामीणों के कब्जे में रही है।
  • वर्ष 1986 एवं 1996 के राजस्व दस्तावेजों में भी इस भूमि के स्वामित्व व कब्जे की पुष्टि होती है।
  • इसके बावजूद अंचलाधिकारी द्वारा एकतरफा जांच कर गलत प्रतिवेदन भेजा गया है।

23 जनवरी की घटना का भी जिक्र

ग्रामीणों ने बताया कि 23 जनवरी 2025 को भूमि विवाद से जुड़े प्रकरण में बिना पक्ष सुने अंचलाधिकारी नावाडीह ने फर्जी तरीके से मामला दर्ज करवाया, जिससे पूरे परिवार को मानसिक उत्पीड़न झेलना पड़ रहा है।

9 दिसंबर को अंचल कार्यालय में धरना

ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा है कि यदि उनकी शिकायत पर निष्पक्ष जांच नहीं की जाती तो वे 9 दिसंबर 2025 को सुबह 11 बजे अंचल कार्यालय परिसर में शांतिपूर्ण धरना देंगे।

उपायुक्त से निष्पक्ष जांच की मांग

आवेदन में ग्रामीणों ने बोकारो उपायुक्त से अनुरोध किया है कि—

  • अंचलाधिकारी के विरुद्ध लगे आरोपों की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए।
  • राजस्व अभिलेखों की जांच कर सत्य स्थिति स्पष्ट की जाए
  • ग्रामीणों को न्याय दिलाया जाए और उत्पीड़न रोका जाए।

इन अधिकारियों को दी गई प्रतिलिपि

  • अपर समाहर्ता, बोकारो
  • पुलिस अधीक्षक, बोकारो
  • अनुमंडल पदाधिकारी, तेनुघाट
  • प्रखंड विकास पदाधिकारी, नावाडीह
  • थाना प्रभारी, नावाडीह

ग्रामीणों जुमराती राय, राम प्रसाद महतो, बुदेव प्रसाद , सरफराज अहमद हेमन्त महतो और लोकप्रिय सामाजिक कार्यकर्ता चेवलाल महतो ने हस्ताक्षर कर आवेदन दिया है।


 

NAZAR AAP TAK

आपकी समुदाय से जुड़ी हर खबर हमें भेजें हम उसे प्रमुखता देते हुए मूल्यांकन करके प्रकाशित करेंगें। मेरा व्हाट्सएप नंबर 8674868359 पर संपर्क करें, धन्यवाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten − five =

Back to top button