बेरमो में धूमधाम से मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस
प्रभात फेरी निकाली गई, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

बेरमो से खिरोधर राज की रिपोर्ट:बेरमो कोयलांचल के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 77वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जगह-जगह प्रभात फेरी निकाली गई तथा विभिन्न संस्थानों में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई।
कोयलांचल क्षेत्र के सरकारी एवं गैर-सरकारी कार्यालयों, स्कूल-कॉलेजों, राजनीतिक दलों के कार्यालयों और चौक-चौराहों पर गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।
गणतंत्र दिवस समारोह में गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, डुमरी विधायक जयराम महतो, पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडे, बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह सहित भाजपा नेता विनोद महतो, जगन्नाथ राम सहित कई राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए।
इसी क्रम में फुसरो बाजार स्थित शुभम मार्केट में दुकानदारों द्वारा सामूहिक रूप से तिरंगे को सलामी दी गई। मौके पर अरुण गुप्ता, सुनील पासवान, पीयूष कुमार, अशोक विश्वकर्मा, सुमित कुमार सोनी, अपूर्व कुमार सहित कई दुकानदार उपस्थित रहे।
वहीं फुसरो स्थित पूर्व सांसद कार्यालय में पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडे ने ध्वजारोहण किया, जहां भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद थे। न्यू स्टार क्लब परिसर में बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर विजय सिंह, कृष्ण कुमार चांडक, संजय सिंह, शिवकुमार सिंहा, राजेश गुप्ता सहित कई सदस्य उपस्थित थे।
इसके अलावा बेरमो थाना, प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, सीआरपीएफ के करगली स्थित प्रधान कार्यालय तथा सीसीएल के विभिन्न प्रतिष्ठानों में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम एवं उल्लास के साथ मनाया गया।
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को सफल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में बेरमो थाना पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




