नावाडीह में बड़ा सड़क हादसा, हाईवे किनारे पलटा मालवाहक ट्रक

नावाडीह (बोकारो):बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड क्षेत्र में आज एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार मालवाहक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसा नावाडीह–फुसरो मुख्य मार्ग के जंगलनुमा इलाके में हुआ, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक तेज गति में था, इसी दौरान चालक का संतुलन बिगड़ गया और वाहन सड़क से उतरकर पेड़-पौधों के बीच जा फंसा। हादसे में ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक केबिन में फंसा हुआ नजर आया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया।
सूचना मिलने पर आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर जुट गए। वहीं, दूसरे फोटो में देखा जा सकता है कि क्षतिग्रस्त ट्रक सड़क पर खड़ा है और लोग घटनास्थल पर मौजूद हैं। फिलहाल किसी की मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, हालांकि चालक के घायल होने की आशंका जताई जा रही है।
घटना की जानकारी नावाडीह थाना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।



