कोयलांचल में धूमधाम से संपन्न हुई विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा
जगह-जगह आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम, विद्यार्थियों में दिखा उत्साह

बेरमो से खिरोधर राज की रिपोर्ट
बेरमो कोयलांचल के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। क्षेत्र के विभिन्न सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों, महाविद्यालयों तथा कोचिंग संस्थानों में मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना की गई।
पूजा के अवसर पर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों में विशेष उत्साह देखने को मिला। पूजा पंडालों में भक्ति गीतों की गूंज के बीच मां की आरती की गई तथा प्रसाद वितरण किया गया। कई स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
क्षेत्र के राम रतन उच्च विद्यालय, ढोरी मध्य विद्यालय, न्यू भागलपुर मध्य विद्यालय, अणपति देवी शिशु मंदिर, एलएलबीएस स्कूल, कस्तूरबा निकेतन विद्यालय, झब्बू सिंह महिला महाविद्यालय, रुक्मिणी देवी विद्यालय सहित ढोरी बस्ती एवं भेड़मुका के आंगनबाड़ी केंद्रों में भी मां सरस्वती की पूजा श्रद्धापूर्वक संपन्न हुई।
वहीं, फुसरो बाजार स्थित प्रसिद्ध ग्लोबल इन्फोटेक मोबाइल एवं कंप्यूटर सेंटर में भी धूमधाम से पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर संस्थान संचालक अजय कुमार पंडित ने बताया कि यहां विद्यार्थियों को कंप्यूटर शिक्षा के साथ-साथ मोबाइल रिपेयरिंग एवं तकनीकी प्रशिक्षण भी दिया जाता है, जिससे बच्चों को रोजगार परक प्रशिक्षण मिल सके।
पूरे क्षेत्र में पूजा को लेकर भक्ति-भाव का माहौल बना रहा और वातावरण भक्तिमय हो उठा।




