नल-जल योजना फेल, पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीण
पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने गांवों का दौरा कर लिया जायजा, उपायुक्त से की हस्तक्षेप की मांग

चंदवा। कामता पंचायत अंतर्गत कई गांवों में नल-जल योजना के खराब रहने से गंभीर पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने भुसाढ़ सहित विभिन्न गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की पानी संबंधी समस्याओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने बताया कि कहीं नल-जल योजना खराब है, कहीं पाइप लिकेज है, तो कहीं घर-घर नल लगे होने के बावजूद पानी नहीं पहुंच रहा है।
उन्होंने कहा कि लाखों रुपये की लागत से स्थापित नल-जल योजनाओं से पानी नहीं मिलने के कारण पंचायत के सैकड़ों किसान परिवार परेशान हैं। ग्रामीणों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है और आज भी हैंडपंप पर निर्भरता समाप्त नहीं हो सकी है।
पाइप लिकेज से सड़क पर बह रहा पानी
अयुब खान ने बताया कि नल-जल योजना के तहत बिछाई गई पाइपलाइन कई स्थानों पर फट चुकी है, जिससे पानी सड़कों पर बह रहा है। योजना का कार्य ठेकेदार द्वारा कराया गया है, लेकिन समय पर मरम्मत नहीं होने से स्थिति दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है।
भुसाढ़ गांव में एक वर्ष से खराब नल-जल
ग्राम भुसाढ़ में आंगनबाड़ी के समीप दीपक लोहरा के घर के पास नल-जल योजना पिछले एक वर्ष से खराब है। छह माह पूर्व मिस्त्री मोटर खोलकर मरम्मत के लिए ले गया, लेकिन आज तक मोटर वापस नहीं लगाई गई। ठेकेदार द्वारा नल-जल योजना को पुराने चापानल में फिट कर दिए जाने से पर्याप्त पानी नहीं निकल रहा है।
इस कारण फुलदेव लोहरा, दीपक लोहरा, कंचन लोहरा, कैलास लोहरा, मनफुल लोहरा, सुरेश लोहरा, मंटु तुरी, लुरका तुरी, भटवा लोहरा, नजरु तुरी, लटु तुरी, हरी उरांव, झरी उरांव, गुलू उरांव, मैनवा देवी, भुनु लोहरा, बीरबल लोहरा, रामलखन लोहरा, महावीर लोहरा, दिलमनीयां देवी सहित कई परिवारों के घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। ग्रामीणों ने यहां नया चापानल बोरिंग कर नल-जल योजना जोड़ने की मांग की है।
कई टोलों में नल-जल पूरी तरह ठप
भुसाढ़ गांव में प्रेम उरांव के घर के पास नल-जल योजना की पाइप क्षतिग्रस्त है, जिससे प्रवीन उरांव, मुकेश उरांव, कुलदीप उरांव, बनारसी साव, रमेश जायसवाल, बेंजामिन मिंज, पिंटु उरांव, सुरेंद्र उरांव सहित अन्य के घरों में पानी नहीं जा रहा है। इसके लिए लगभग 500 फीट मोटे पाइप की आवश्यकता बताई गई है।
भंडारगढ़ा पंचायत के बांड़ी सीमर टोला, चटुआग गांव के विभिन्न टोलों, ठुठाबर टोला, कामता पंचायत के परसाही टोला, पतराटोली, कामता चेकनाका, हिसरी एवं अंबादोहर गांव में भी कई स्थानों पर नल-जल योजना खराब अथवा पाइप लिकेज की स्थिति बनी हुई है। कहीं घरों में नल तक नहीं लगाए गए हैं तो कहीं चापानल भी खराब पड़े हैं।
बैठक में उठाया गया मामला, उपायुक्त से की मांग
पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने बताया कि पंचायत में व्याप्त पेयजल संकट को लेकर प्रखंड स्तरीय पंचायत समिति की बैठक में लिखित सूची सौंपकर बीडीओ से समस्या के समाधान की मांग की गई है। साथ ही उन्होंने उपायुक्त से भी आग्रह किया है कि शीघ्र हस्तक्षेप कर पंचायत में पेयजल समस्या का स्थायी समाधान कराया जाए।
दौरे में ये लोग रहे मौजूद
दौरे के दौरान नजरु तुरी, द्वारिका ठाकुर, महेश उरांव, बंधवा देवी, फुलदेव लोहरा, नमीया देवी, दीपक लोहरा सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।



