अभिभावक–शिक्षक के सामूहिक प्रयास से ही विद्यालय व विद्यार्थियों का विकास संभव : अपर समाहर्ता

चंदवा। कामता पंचायत स्थित राजकीय माध्यमिक उत्क्रमित विद्यालय दामोदर में मंगलवार को विशेष अभिभावक–शिक्षक बैठक (पीटीएम) सह संवाद एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अपर समाहर्ता रामा रविदास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्घाटन अपर समाहर्ता रामा रविदास, प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार, अंचलाधिकारी सुमित कुमार झा, पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, बीआरपी प्रतीक कुमार सिन्हा, प्रधानाध्यापक चंद्रमन राम एवं विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष महरंग गंझु ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अतिथियों का स्वागत गुलदस्ता भेंट कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन बीपीओ कुमार चंदेल ने किया।
संवाद के दौरान शिक्षकों ने अभिभावकों को बच्चों की शैक्षणिक प्रगति से अवगत कराया। वहीं अभिभावकों ने विद्यालय राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित होने के कारण बच्चों की सुरक्षा पर चिंता जताई। उन्होंने विद्यालय एवं खेल मैदान की बाउंड्री नहीं होने, सड़क पर ब्रेकर की कमी, शिक्षकों की कमी, शौचालय निर्माण, नया विद्यालय भवन एवं हाई स्कूल स्तर के शिक्षकों की पदस्थापना की मांग रखी।
मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता रामा रविदास ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता और छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के उद्देश्य से अभिभावक–शिक्षक बैठक का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभिभावक और शिक्षक के सामूहिक प्रयास से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है। अभिभावकों द्वारा उठाई गई समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखने और समाधान का प्रयास करने का आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर प्रत्येक कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र–छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा उनके अभिभावकों को प्रशस्ति पत्र एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मान दिया गया। शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को बीडीओ चंदन कुमार, सीओ सुमित कुमार झा, बीआरपी प्रतीक कुमार सिन्हा, पंचायत समिति सदस्य अयुब खान एवं प्रधानाध्यापक चंद्रमन राम ने भी संबोधित किया।
मौके पर बड़ी संख्या में अभिभावक, शिक्षक एवं छात्र–छात्राएं उपस्थित थे। अंत में प्रधानाध्यापक चंद्रमन राम ने धन्यवाद ज्ञापन किया।



