
नावाडीह (बोकारो)।
नावाडीह प्रखंड के ऊपर घाट स्थित राजकीय कृत गवर्नमेंट सेकेंडरी स्कूल पिपराडीह में बुधवार को तृतीय विशेष शिक्षक–अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में बड़ी संख्या में अभिभावकों ने भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन करने वाले छात्र–छात्राओं एवं वरिष्ठ शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रेम नारायण प्रेमी ने की। उन्होंने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को समय पर विद्यालय भेजना और उनकी नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों, विभिन्न शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक कार्यक्रमों की जानकारी दी तथा अनुपस्थित छात्रों को नियमित रूप से विद्यालय लाने के लिए अभिभावकों से सहयोग की अपील की।
गोष्ठी में आगामी मैट्रिक परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने के लिए छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के बीच आपसी समन्वय और सहभागिता पर विशेष चर्चा की गई। पिपराडीह पंचायत की मुखिया श्रीमती ललिता देवी ने अभिभावकों को छात्रों की नियमित उपस्थिति बढ़ाने और पढ़ाई के प्रति जागरूक करने की अपील की।
कार्यक्रम को समाजसेवी बाल गोविंद महतो, नंदलाल महतो, नेमचंद ठाकुर, राधेश्याम महतो सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। उन्होंने शिक्षा को बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव बताते हुए अभिभावकों से विद्यालय के साथ निरंतर सहयोग बनाए रखने की बात कही।
इस अवसर पर शबनम खातुन, सविता कुमारी, मनोज कुमार, कृष्ण प्रसाद, माही कुमारी, रोशनी कुमारी, संगीता कुमारी, आयुष कुमार, सपना कुमारी सहित कई छात्र–छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
गोष्ठी में शिक्षक रूपलाल कुमार साव, बाल गोविंद महतो, कुमार धर्मवीर, बाबूलाल महतो, इब्राहिम अंसारी, इंद्रदेव महतो, समाजसेवी नंदलाल महतो, वासुदेव महतो, एसएमसी अध्यक्ष सीताराम महतो सहित अनेक अभिभावक उपस्थित थे।




