नावाडीह में सड़क दुघर्टना में 9 घायल एक की मौत

Nirmal Mahto
3 Min Read

नावाडीह (बेरमो): नावाडीह थाना क्षेत्र के कोदवाडीह-चंद्रपुरा मार्ग पर रखवा गांव के समीप रविवार की शाम करीब पांच बजे मैजिक और कार में जोरदार टक्कर के बाद मैजिक वाहन पलट गया. घटना में मैजिक पर सवार एक युवक अजय कुमार मुर्मू (40) की मौत हो गयी जबकि नौ लोग घायल हो गये. मृतक अजय कुमार मुर्मू दुगदा का रहने वाला था. वहीं घायलों में चंदनाबाद की हिमानी बाला (45) व अनिता देवी (42), छक्कन महतो (62 ) , गुडिया देवी (32), गुनगुन कुमारी (16), धनबाद के महुदा के लोहापट्टी के उपेंद्र कुमार (एक साल), चंदनकियारी की बालिका देवी (35) तथा चंदना देवी (पुरुलिया) शामिल है.

 

ग्रामीणों ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल

घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को नावाडीह सीएचसी पहुंचाया गया. डॉ कुंदन कुमार भट्ट ने प्राथमिक उपचार के बाद अजय कुमार मुर्मू , हिमानी बाला, अनिता देवी एवं उपेंद्र कुमार की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के सदर अस्पताल चास रेफर कर दिया. रास्ते में अजय कुमार मुर्मू की मौत हो गयी. इधर, सूचना मिलते ही नावाडीह थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी, एएसआइ राजीव रंजन, विमल कुमार सिंह, उदय कुमार महतो दलबल के साथ पहुंचे और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया.

 

कार ने पीछे मारी टक्कर

बताया जाता है कि दुगदा थाना क्षेत्र के चंदनाबाद गांव निवासी मंगल प्रसाद महतो अपने परिवार व रिश्तेदारों को लेकर मैजिक जेएच 10 एपी 1218 से गिरिडीह के डुमरी थाना क्षेत्र के बेको स्थित सोनापहाड़ी मंदिर पूजा करने गये थे. वहां पूजा के बाद बकरे की बलि दी. प्रसाद ग्रहण करने का बाद सभी वापस चंदनाबाद गांव लौट रहे थे. इसी क्रम में कोदवाडीह-चंद्रपुरा मार्ग पर रखवा गांव के समीप पीछे से आ रही कार जेएस 09 बीजे 3562 ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. कार में डुमरी के शुभम वर्णवाल अपनी मां व नानी को लेकर अपनी मौसी के घर चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के नर्रा गांव जा रहे थे. घटना के बाद कार करीब पांच छह फीट नीचे खेत में गिर गयी और मैजिक सड़क पर पलट गया.

शीतल मांझी दबंगों के भय से छोड़ा गांव

Share this Article
Follow:
हमारी प्रयास है की सच्चाई आप तक पहुंचे इसके लिए निष्पक्ष निर्भीक निडर होकर आपकी समुदाय से जुड़ी खबरें हम प्रसारित करेंगे अगर आपके क्षेत्र से जुड़ी कोई खबर हो तो हमें भेजें हमारा संपर्क नंबर है 8674868359 नंबर पर फोन कर अपनी समस्या हमें बताएं।
Leave a comment