चपरी में सड़क दुघर्टना में दो की मौत

Nirmal Mahto
1 Min Read

बेरमो:नावाडीह-फुसरो मुख्य सड़क में चपरी के पास रविवार की सुबह सीमेंट लदे एक ट्रक (जेएच 02 एएन 9342) की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. इसमें गिरिडीह जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदरटांड़ हंडाडीह निवासी समसुल अंसारी का पुत्र 27 वर्षीय मो सलमान अंसारी और पचंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत नरेंद्रपुर करहरपुर निवासी मो मुख्तार अंसारी का पुत्र 23 वर्षीय मो आरिफ अंसारी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार दोनों बालीडीह से अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान चपरी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गये. ट्रक इतनी स्पीड में थी कि बाइक को एक किमी तक घसीट कर ले गया. एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. दूसरे युवक ने बीजीएच में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इधर, दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी ने मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों से बात कर हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम हटा. कागजी प्रक्रिया पूरी कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

शीतल मांझी दबंगों के भय से छोड़ा गांव

Share this Article
Follow:
हमारी प्रयास है की सच्चाई आप तक पहुंचे इसके लिए निष्पक्ष निर्भीक निडर होकर आपकी समुदाय से जुड़ी खबरें हम प्रसारित करेंगे अगर आपके क्षेत्र से जुड़ी कोई खबर हो तो हमें भेजें हमारा संपर्क नंबर है 8674868359 नंबर पर फोन कर अपनी समस्या हमें बताएं।
Leave a comment