BREKING NEWS:खून का बदला खून: पत्नी ने पति की मौत का लिया खौफनाक बदला, 4 गिरफ्तार 

Nirmal Mahto
3 Min Read

झारखंड राज्य के बोकारो जिला के बारीडीह जंगल में एक युवक की क्रेटा कार में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि महिला आरोपी ने पति की रहस्यमय मौत का बदला लेने के लिए 3 लाख रुपये की सुपारी देकर इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिलवाया। पुलिस की SIT ने 72 घंटे में केस सुलझाकर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और हथियार, कारतूस, मोबाइल व स्कूटी बरामद की। यह साजिश छह महीने से रची जा रही थी। मामला अपराध, अंधविश्वास और बदले की कहानी को उजागर करता है।

बोकारो (झारखंड):बोकारो जिला के नावाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बारीडीह जंगल में 14/15 मई की रात एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान हेमलाल पंडित के रूप में हुई। यह जानकारी वादी तुलसी पंडित के लिखित बयान के आधार पर दी गई, जिसके अनुसार नावाडीह थाना में हत्या का मामला अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक बोकारो ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया और स्वयं उसकी निगरानी की। तकनीकी साक्ष्य, FSL रिपोर्ट और गवाहों के बयान के आधार पर महज 72 घंटे में इस हत्या का पर्दाफाश कर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।

जांच में खुलासा हुआ कि मुख्य आरोपी चंपा देवी को शक था कि उसके पति खगेश्वर पंडित की मौत में हेमलाल पंडित का हाथ था। बदला लेने के लिए उसने अपने मित्र प्रकाश सिंह के जरिए धनबाद के शूटरों से संपर्क किया और हत्या की साजिश रची।

चंपा देवी और प्रकाश सिंह ने करीब 2.35 लाख रुपये की सुपारी दी। पहले 13 मई को हत्या की कोशिश विफल रही, लेकिन बाद में डोमन राम ने ‘ग्राहक’ बनकर हेमलाल को बुलाया और बारीडीह जंगल में गोली मारकर हत्या कर दी।

गिरफ्तार अभियुक्तों में चंपा देवी (हजारीबाग), प्रकाश सिंह (गिरिडीह), डोमन राम और विकास कुमार (धनबाद) शामिल हैं। इनके पास से पिस्टल, कट्टा, कारतूस, मोबाइल और स्कूटी जब्त की गई है। अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है।

शीतल मांझी दबंगों के भय से छोड़ा गांव

TAGGED: , ,
Share this Article
Follow:
हमारी प्रयास है की सच्चाई आप तक पहुंचे इसके लिए निष्पक्ष निर्भीक निडर होकर आपकी समुदाय से जुड़ी खबरें हम प्रसारित करेंगे अगर आपके क्षेत्र से जुड़ी कोई खबर हो तो हमें भेजें हमारा संपर्क नंबर है 8674868359 नंबर पर फोन कर अपनी समस्या हमें बताएं।
Leave a comment