नावाडीह : बाहा पर्व सरहुल पूजा समिति के तत्वावधान में 4 अप्रैल को नावाडीह प्रखंड के मकोली मोड़ चपरी स्थित जेहरा थान में बाहा पर्व का भव्य आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति के पदाधिकारी मोतीलाल हांसदा एवं फुलचंद किस्कू के अनुसार फुसरो-डुमरी रोड स्थित मकोली मोड़ के प्रसिद्ध जेहरा थान में इस अवसर पर मारांग बुरु और जाहेर आयो की पूजा के अलावा आदिवासी लोक नृत्य का आयोजन भी किया जाएगा।
4 अप्रैल को नावाडीह प्रखंड के मकोली मोड़ चपरी स्थित जेहरा थान में बाहा पर्व का भव्य आयोजन
हमारी प्रयास है की सच्चाई आप तक पहुंचे इसके लिए निष्पक्ष निर्भीक निडर होकर आपकी समुदाय से जुड़ी खबरें हम प्रसारित करेंगे अगर आपके क्षेत्र से जुड़ी कोई खबर हो तो हमें भेजें हमारा संपर्क नंबर है 8674868359 नंबर पर फोन कर अपनी समस्या हमें बताएं।
Leave a comment
Leave a comment