नावाडीह:दिव्यांग कल्याण समिति नावाडीह प्रखंड के दांदु टुंगरी स्थित कार्यालय में बुधवार को डुमरी विधायक जयराम महतो ने दिव्यांग जनों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी और उनके हित में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आप सबों के कल्याण के लिए
ब्लॉक या जिला ही नहीं विधानसभा में भी जोरदार ढंग से मांग रखने का काम करेंगे। इससे पहले समिति के केंद्रीय महासचिव भुवनेश्वर महतो, प्रखंड सचिव रंजीत ठाकुर, करण कुमार, कांति कुमारी, पिंकी कुमारी, गीता कुमारी, शिबू कुमार, सुरेंद्र नायक, प्रेमचंद महतो आदि ने विधायक जयराम कुमार महतो को 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा।