नावाडीह:नावाडीह प्रखंड अंतर्गत सदर पंचायत नावाडीह स्थित कृषक पाठशाला सभागार में जिला कृषि कार्यालय बोकारो के सौजन्य से आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति के द्वारा रबी फसल सुरक्षा कार्यक्रम योजना के तहत पंचायत स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन प्रमाण पत्र वितरण के साथ ही संपन्न हो गया ।
आदर्श ग्राम विकास सेवा समित्ति के सचिव बासुदेव शर्मा ने कहा कि जिला कृषि कार्यालय बोकारो के द्वारा पंचायत स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था जिसका समापन बुधवार को प्रमाण पत्र वितरण के साथ किया गया । इस प्रशिक्षण में रबी फसल से संबंधित जानकारी किसानों को दी गई साथ ही पौधों में लगने वाले कीटों के बारे में भी जानकारी दिया गया ।
प्रशिक्षक भुनेश्वर महतो ने किसानो को रबी फसल के बारे में जानकारी देते हुए फसल के बचाव सहित उनके उपचार के बारे में जानकारी दिया साथ ही जैविक कीटनाशक, जैविक उपचार सहित निमास्त बनाने की विधि एवं छिड़काव, कीट तथा रोग से परिचय,रासायनिक कीटनाशकों का प्रयोग, समेकित कीट प्रबंधन की जैविक एवं रासायनिक विधियों के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया ।
मौके पर प्रशिक्षक भुनेश्वर महतो, बाबुलाल नायक, अजय कुमार, अरुण कुमार,दीपक कुमार, कालेश्वर महतो, जानकी महतो, भागीरथ महतो, उमा देवी, यशोदा देवी, मीना देवी, मंजू देवी सहित कई किसान उपस्थित थे।