बेरमो के ऊपरघाट में मुठभेड़, 2 नक्सलियों मौत

Nirmal Mahto
8 Min Read

 

बोकारो जिले के बेरमो में पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों के सथ नक्सलियों की बुधवार को मुठभेड़ हो गई. जिसमे 2 नक्सलियों मुठभेड़ में मारे गए, मुठभेड़ बेरमो अनुमंडल के ऊपरघाट में हुई है.मृतक शांति देवी पति रनविजय महतो ,मनोज टुडू की मौत हुई है , बेरमो अनुमंडल के नक्सल प्रभावित पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ऊपरघाट के बंशी एवं जरवा के जंगल में पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों की प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों के साथ बुधवार अहले सुबह मुठभेड़ हो गई. समाचार लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी है ।मुठभेड़ में एक महिला एवं एक पुरुष नक्सली के मारे जाने की सूचना है ,जो जरवा निवासी होपन हैम्ब्रम भी सामिल है। मुठभेड़ में ढेर महिला नक्सली मंगलवार को चंद्रपुरा से पकड़े गए 15 लाख के इनामी हार्डकोर नक्सली रणविजय महतो की पत्नी है ।
जंगल में 6 नक्सलियों के होने की सूचना पर चला सर्च ऑपरेशन बोकारो एसपी को सूचना मिली थी कि रणविजय महतो की गिरफ्तारी के बाद 6 नक्सलियों का सशस्त्र दस्ता ऊपरघाट के जरवा एवं बंशी के जंगल में मौजूद है । सूचना के आधार पर पुलिस एवं सीआरपीएफ के जवानों के साथ बोकारो एसपी ने उक्त एरिया की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया । सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को देखकर नक्सलियों ने उनको निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभाल लिया और देखते ही देखते दोनों ओर जमकर गोलीबारी शुरू हो गई. मुठभेड़ में एक महिला नक्सली सहित 2 नक्सलियों के मारे जाने

एवं 2 पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है । मुठभेड़ में जिला पुलिस, सीआरपीएफ, और जगुआर के जवान शामिल हैं ।

बताया जा रहा है कि नक्सलियों के खिलाफ इस ऑपरेशन की कमान बोकारो एसपी स्वयं संभाल रहे थे । सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और जंगल में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
बोकारो और गिरिडीह की सीमा पर स्थित जरवा -इटवाबेड़ा जंगल में नक्सलियों की गतिविधियों की सूचना के बाद ऑपरेशन शुरू किया गया था । फिलहाल मुठभेड़ में नक्सलियों के हताहत होने की जानकारी मिल रही है, लेकिन अधिकारियों के मोबाइल बंद होने के कारण इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है । वही एसपी ने वरीय पदाधिकारी से हवला देकर चलते बने और पुष्टी नही कियें ।
घटना स्थल पर अतिरिक्त बल तैनात किया गया है, और इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है, पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई से नक्सलियों पर दबाव बनाया जा रहा है । जंगल के सभी रास्ते को सील कर दिया गया है , किसी को उस ओर जाने नहीं दिया जा रहा है ।
एसपी ने समर जी के घर की भी तलासी लिये और कई मोम्बाईल की खोजबीन किया लेकिन एक भी प्राप्त नही हुआ ।
महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक झारखण्ड, राँची के द्वारा नक्सलियों, Splinter एव अपराधियों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करने किये जाने का स्पष्ट निर्देश दिया गया है। प्राप्त निर्देश के आलोक में नक्सलियों के विरूद्ध सघन अभियान, एरिया डोमिनेशन चलाया जा रहा है सूचना प्राप्त हुई कि माओवादी RCM रणविजय महत्तो जो 15 लाख का ईनामी नक्सली है अपने दस्ता, जिसमें साहेब राम मांझी, मनोज टुडू, शांति देवी, अरविन्द यादव एवं अन्य माओवादी उग्रवादी के दस्ता के सदस्यों के साथ पारसनाथ से बोकारो जिला में CCM विवेक जो झुमरा एवं लुगु पहाड़ में भ्रमणशील है. से मिलने के लिए प्रवेश किया है। दोनों दस्ता आपस में मिलने के बाद एक बड़ा घटना का अंजाम देने के फिराक में है। इसी क्रम में रणविजय (RCM) के गतिविधि के बारे में प्राप्त आसूचना के आलोक में एक विशेष टीम के द्वारा RCM रणविजय महतो, जो 15 लाख का ईनामी नक्सली है, को गिरफ्तार किया गया एवं उससे पुछताछ के क्रम में पता चला कि उसका दस्ता, जिसमें साहेबराम माझी, अरबिन्द यादव, शांति देवी, मनोज टुडू एवं अन्य दस्ता सदस्यों के पेक नारायणपुर थानान्तर्गत ग्राम वंशी एवं जड़वा के पहाड़ी क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले है। उक्त सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक, बोकारो के नेतृत्व में एक संयुक्त अभियान दल का गठन किया गया, जिसमें कोबरा बटा० 209, सी०आर०पी०एफ-26 बटा० के B & C कंपनी, सी०आर०पी०एफ-154 बटा० के D कंपनी झारखण्ड जगुआर एवं जिला बल को शामिल किया गया। उक्त अभियान के दौरान दिनांक 22.01.2025 को समय 06:10 बजे पूर्वा० में नक्सलियों एवं सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गई है। सर्च के क्रम में एक पुरुष एवं एक महिला नक्सली को गोली लगने के कारण मृत पाया गया है तथा हथियार / गोली एवं अन्य सामाग्रियों की बरामदगी की गई है। सर्च अभियान जारी है।

गिरफ्तार नक्सली का नाम एवं पत्ता

01. रणविजय महतो उर्फ रंजय उर्फ नेपाल महतो पे० हुबलाल महतो उर्फ पुरन महतो सा० बेहराटॉड (नरी), थाना चन्द्रपुरा, जिला बोकारो। (15 लाख का ईनामी नक्सली है) रणविजय महतो के उपर बोकारो मे 18 कांड ,गिरिडीह मे 14 कांड,धनबाद मे 01 कांड दर्ज है ,मृतक नक्सलियों का विवरणीः-

01. शांति देवी (एरिया कमाण्डर), पति रणविजय महतो, पिता-भिमलाल सोरेन, ग्राम-चतरो, आटाबेरा, थाना-खुखरा, जिला-गिरिडीह। शांति देवी के विरूद्ध निम्न काण्ड दर्ज है:-

आपराधिक इतिहासः-

खुसारा थाना काण्ड सं0 15/2023, दिनांक-31.08.2023, धारा-147/148/149/ 120बी भा०द०वि०, 17 सी०एल०ए० एक्ट, 10/13 यू०ए०पी० एक्ट, 25(1-ए) आर्म्स एक्टः यह काण्ड यादी पु०अ०नि० अजीत कुमार महतो, थाना प्रभारी खुखरा के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथ०अभि० 01. शांति देवी एवं अन्य के विरूद्ध सशस्त्र बलो को नुकसान पहुँचाने के उद्देश्य भारी मात्रा में विस्फोटक, आग्नेयास्त्र छुपाकर के आरोप में दर्ज कराया गया है।

> भेलवाघाँटी थाना काण्ड सं० 11/2015, दिनांक-21.05.2015, धारा-03/04/05 वि०पदा० अधि० एवं 17 सी०एल०ए० एक्टः यह काण्ड वादी पु०अनि० सुनित कुमार, थाना प्रभारी देवरी के नक्सली के संगठन के विस्तार एवं अग्रीम घटना कारित करने की योजना बनाये जाने एवं विस्फोटक पदार्थ रखने एवं बरामद होने के आरोप में दर्ज कराया गया है।

> डुमरी थाना काण्ड सं0 32/2010, दिनांक-04.08.2010, धारा-147/148/149/ 120बी/302/307/427 भा०द०वि०, 04/05 वि०पदा० अधि०, 27 आर्म्स एक्ट, 17 सी०एल०ए० एक्ट एवं 13 यू०ए०पी० एक्ट।

02. मनोज टुडू (सदस्य), ग्राम-धवाटांड (नियर मसनुटांड), थाना-पीरटांड, जिला-गिरिडीह।

– आपराधिक इतिहासः-

> गिरिडीह (मु०) थाना काण्ड सं0 386/2017, दिनांक-07.11.2017, धारा-147/ 148/149/341/342/323/504/506/353 भा०द०वि०, परिवर्तित धारा-17 सी०एल०ए० एक्ट।

-: बरामद सामानों की विवरणीः-

1. 5.56 mm Insas राईफल,02 (दो) अद्द

2. AK-47 राईफल,01 (एक) अद्द

3. कारतुस,7.62 mm का राउण्ड-158 अद्द

4. 5.56 mm LMG Magzine,5.56 mm का राउण्ड-349 अद
5. 5.56 mm Insas Magzine
01 (एक) अद्द,6. AK-47 का मैगजीन,02 (दो) अद्द
7. अन्य सामग्री,02 (दो) अद्द

.

शीतल मांझी दबंगों के भय से छोड़ा गांव

TAGGED: , ,
Share this Article
Follow:
हमारी प्रयास है की सच्चाई आप तक पहुंचे इसके लिए निष्पक्ष निर्भीक निडर होकर आपकी समुदाय से जुड़ी खबरें हम प्रसारित करेंगे अगर आपके क्षेत्र से जुड़ी कोई खबर हो तो हमें भेजें हमारा संपर्क नंबर है 8674868359 नंबर पर फोन कर अपनी समस्या हमें बताएं।
Leave a comment