कमांडर रणविजय महतो को चंद्रपुरा से पुलिस ने उठाया

Nirmal Mahto
3 Min Read

 

नावाडीहः 15 लाख के इनामी हार्डकोर नक्सली रणविजय महतो को मंगलवार की शाम में चंद्रपुरा बीएड कॉलेज मोड़ से पुलिस की एक टीम ने उठा लिया. रांची नंबर की गाड़ी पर पुलिस की टीम सवार थी. अचानक हुई इस कार्रवाई को कोई समझ पाता, इससे पहले रांची नंबर की गाड़ी वहां से निकल गयी. रणविजय महतो की गाड़ी सड़क किनारे थी. विशेष सूत्रों ने बताया कि खुफिया व पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है. हालांकि स्थानीय पुलिस के अधिकारी रणविजय के पकड़े जाने की पुष्टि नहीं कर रहे हैं. संभव है कि कुछ दिनों में पुलिस इसका खुलासा करे. बताया जा रहा है कि रणविजय महतो नक्सली संगठन में जोनल कमांडर रैंक का है. इस पर 15 लाख का इनाम है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि पुलिस रणविजय का सरेंडर दिखाती है या फिर गिरफ्तारी.

बताया जाता है कि नावाडीह-चंद्रपुरा थाना की सीमा पर बीएड कॉलेज मोड़ स्थित द्वारसिनी के पास मंगलवार की शाम करीब छह बजे पुलिस की टीम ने बाइक पर सवार रणविजय महतो को उठाया. जिस वक्त पुलिस ने उसे हिरासत में लिया, वहां ग्रामीण भी मौजूद थे. तब युवक के झुमरा व पारसनाथ पहाड़ क्षेत्र के इनामी शीर्ष नक्सली होने की चर्चा हुई. हालांकि कुछ ही घंटों में यह पता चल गया कि मुख्यालय की पुलिस टीम जोनल कमांडर रणविजय महतो को उठा ले गयी है मुंगो गांव के कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वे लोग नर्रा गांव से झारखंड मेला देखकर लौट रहे थे. द्वारसिनी के समीप रांची नंबर की एक एसयूवी पहले से रुकी हुई थी. मुंगो की ओर से आ रही बाइक जेएच 11एएस 6908 पर सवार युवक को एसयूवी पर बैठे पुलिसवालों ने रुकवाया और रिवॉल्वर के बल पर उसे अपनी गाड़ी में बैठा लिया. इसी बीच पीछे से एक और गाड़ी आयी, जिसके आगे पुलिस का बोर्ड लगा हुआ था. इसमें सवार सभी पुलिसकर्मी उतरे. कुछ देर के बाद सभी नावाडीह की ओर तेज गति से निकल गये. बताया जाता है कि रणविजय की बाइक सड़क पर ही छोड़ दी थी. वहां एक स्मार्टफोन भी गिरा मिला. ग्रामीणों ने इसे पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस ने बाइक भी जब्त कर ली है.

शीतल मांझी दबंगों के भय से छोड़ा गांव

TAGGED: , ,
Share this Article
Follow:
हमारी प्रयास है की सच्चाई आप तक पहुंचे इसके लिए निष्पक्ष निर्भीक निडर होकर आपकी समुदाय से जुड़ी खबरें हम प्रसारित करेंगे अगर आपके क्षेत्र से जुड़ी कोई खबर हो तो हमें भेजें हमारा संपर्क नंबर है 8674868359 नंबर पर फोन कर अपनी समस्या हमें बताएं।
Leave a comment