नावाडीह : नावाडीह प्रखंड अंतर्गत सदर पंचायत नावाडीह स्थित कृषक पाठशाला सभागार में पी एम आई सी की बैठक किया गया। बैठक में नाबार्ड के डीडीएम फ़िल्मोंन बिलुंग उपस्थित हुए। समिति के सचिव बासुदेव शर्मा ने बैठक में आये सभी अतिथियों का स्वागत किया। नाबार्ड बोकारो के डीडीएम फिल्मन बिलुंग ने नावाडीह साप्ताहिक हाट में बने ग्रामीण हाट एवं एलईडीपी कार्यक्रम के बारे में विस्तृत चर्चा किया।
नाबार्ड बोकारो के डीडीएम फ़िल्मोंन बिलुंग ने ग्रामीण हाट एवं आजीविका उधमिता प्रशिक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी लेते हुए कहा कि नाबार्ड ग्रामीण विकास को लेकर कार्य करता है साथ ही महिलाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार से जोड़ने का काम करती है। इसी के तहत नावाडीह प्रखंड के जूडामना एवं नावाडीह स्पताहिक हाट में ग्रामीण हाट का निर्माण किया गया है ताकि यंहा के किसान शेड का उपयोग कर प्रतिदिन सब्जी व अन्य सामग्री बेच सके।
आदर्श ग्राम विकास सेवा समित्ति के सचिव बासुदेव शर्मा ने बताया कि नावाडीह साप्ताहिक हाट में नाबार्ड के द्वारा ग्रामीण हाट निर्माण की स्वीकृति मिली थी जिसकी कार्य पूर्ण कर नावाडीह बाजार समिति को हैण्डओवर कर दिया गया है, बाजार का संचालन नियमित रूप से किया जा रहा है। इसके साथ ही एलईडीपी कार्यक्रम के तहत नावाडीह एवं चंद्रपुरा प्रखंड में महिला स्वंय सहायता समूह के सदस्यों को मुर्गी, गाय एवं बकरी पालन का प्रशिक्षण दिया गया था जिसके बाद महिलाएं बैंक से ऋण लेकर बकरी, गाय व मुर्गी पालन कर आत्मनिर्भर बन रही है।
बैठक के बाद नाबार्ड के डीडीएम फ़िल्मोंन बिलुंग ने नावाडीह में बने ग्रामीण हाट का निरीक्षण किया जिसके बाद हरलाडीह में बकरी, मुर्गी व गाय पालन कर रहे महिलाओं से मिलकर जनसे विस्तृत जानकारी लिया।
मौके पर अनवर अंसारी, बबलू कुमार, दिलीप कुमार, अजय कुमार, उदय साव, मो. बेलाल, राजू कुमार, पिंकी देवी, आदि उपस्थित थे।
कृषक पाठशाला सभागार में पीएमआईसी की हुई बैठक।

हमारी प्रयास है की सच्चाई आप तक पहुंचे इसके लिए निष्पक्ष निर्भीक निडर होकर आपकी समुदाय से जुड़ी खबरें हम प्रसारित करेंगे अगर आपके क्षेत्र से जुड़ी कोई खबर हो तो हमें भेजें हमारा संपर्क नंबर है 8674868359 नंबर पर फोन कर अपनी समस्या हमें बताएं।
Leave a comment
Leave a comment