- नावाडीह में टुसू परब का हुआ आयोजन, उमड़ी भीड़
- कार्यक्रम को संबोधित करते डुमरी विधायक और टुसू के साथ बच्चियां,
- किसानों के हक की आवाज विस में उठायेंगे: जयराम
नावाडीह: नावाडीह के स्व बिनोद बिहारी महतो ग्रामीण स्टेडियम में सोमवार को जेबीकेएसएस नावाडीह इकाई द्वारा टुसू परब का आयोजन किया गया. नावाडीह व चंद्रपुरा प्रखंड के दर्जनों गांवों की महिलाएं व युवतियां द्वारा टुसू बना कर लाया गया. खोरठा लोक गायक सावित्री कर्मकार व बबन सिंह ने टुसू गीत प्रस्तुत किया.
मुख्य रूप से जेएलकेएम के केंद्रीय अध्यक्ष सह डुमरी विधायक जयराम महतो उपस्थित थे.
संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने दर्जनों मजदूरों की मौत के बाद लाखों रुपया मुआवजा दिलाया है. सैकड़ों मजदूरों को कई कंपनियों में रोजगार दिलाया है. राज्य में एक भी नेता नहीं है, जो राज्य के आदिवासी व मूलवासियों के भविष्य के बारे में बात करे. कहा कि दो साल से नावाडीह में जबर टुसू परब आयोजित कर राज्य
की संस्कृति को बचाने का प्रयास किया जा रहा है. फरवरी में होने वाले विधानसभा सत्र में किसानों के हक की आवाज विधानसभा में उठायेंगे. किसान आत्मनिर्भर होगा घंटों लाइन में खड़े होकर पांच किलो अनाज लेने की जरूरत नहीं होगी. विशिष्ट अतिथि मोतीलाल महतो ने समाज में फैली कुरीतियों व दहेज प्रथा पर विस्तार रुप से प्रकाश डाला.
किंग बबन सिंह ने किया. मौके पर प्रखंड सचिव मनोज राय, अजय महतो, पंसस गीता देवी, प्रखंड सचिव संजय राय, कोषाध्यक्ष सुंदर महतो, कार्यकारिणी सदस्य वकील महतो, खगेंद्र महतो, दिनेश महतो, मनोज महतो, शिव प्रकाश, विजय महतो, टिंकू शर्मा, संजय महतो, प्रवीण चंद्रवंशी, संदीप झारखंडी, हरेंद्र कुमार, मुरारी प्रसाद महतो, नूनुचंद महतो, मिथुन पंडित, संजय कुमार महतो आदि मौजूद थे.