नावाडीहः कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग झारखंड सरकार के जिला कृषि पदाधिकारी बोकारो के निर्देशानुसार नावाडीह कृषक पाठशाला सभागार में प्रखंड स्तरीय रब्बी कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला का शुभारंभ नावाडीह प्रखंड प्रमुख पुनम देवी, जिला परिषद सदस्य फूलमती देवी, नावाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत हेम्ब्रम, आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति के सचिव बासुदेव शर्मा एवं बीटीएम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
प्रमुख पूनम देवी ने कहा कि रबी फसल कार्यशाला का आयोजन किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों, बेहतर फसल प्रबंधन , और कृषि वैज्ञानिकों से परामर्श उपलब्ध कराने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है । रबी फसल कार्यशाला किसानों को नई तकनीकों से लेव करती हैं जिससे किसानों की उत्पादकता और आमदनी में वृद्धि होती है ।
जिला परिषद सदस्य फुलमती देवी ने कहा कि हम सभी किसान वर्ग के लोग है इसलिए खेती कार्य करने में किसी भी प्रकार की संकोच नहीं करना चाहिए । हमे गर्व महसूस होना चाहिए कि किसानो के द्वारा उपजाया गया खेती पूरे देश के लोग खाते है ।इसलिए हम सभी को खेती में बहुत अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है ।
नावाडीह बीडीओ प्रशांत हेम्ब्रेम ने कहा कि कृषक पाठशाला किसानों के लिए बहुत ही लाभकारी साबित हो रही है ।पाठशाला में किसान प्रशिक्षण के साथ साथ उन्हें प्रैक्टिकल के के भी दिखाया जाता है इस कृषक पाठशाला में कई तरह के फसल लगे हुए हैं जो कि किसानों को देख कर सीखने की जरूरत किसानो को है ।उन्होंने कहा कि किसानों की पहचान खेती से ही होता है हमारे बुजुर्ग जब भीअपने बेटे या बेटी के रिश्ते के लिए कन्ही जाते थे तो उस एक दूसरे के बीच में लोग अपने अनाज की उपजाऊ के बारे में बताकर ही रिश्ता तय करते थे। इसलिए किसानो को खेती कार्य की और लौटने की आवश्यकता है ।
सचिव बासुदेव शर्मा ने कहा कि कृषक पाठशाला में किसानों को प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा है इसके साथ ही नावाडीह में सब्ज़ी का मंडी खोलने की तैयारी भी संस्था के द्वारा किया जा रहा हैं इसके साथ ही नावाडीह कृषक पाठशाला को कृषि पर्यटन के रूप में विकसित करने की योजना बनाई जा रही है ।
बीटीएम सुरेश रजक ने रबी फसल कार्यशाला पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य रबी सीज़न की फसलें जैसे गेहूँ, जौं, चना, सरसों आदि की उपज और गुणवत्ता में सुधार लाना है साथ ही किसानों को उन्नत बीज, खाद और सिंचाई तकनीकों के बारे मे जागरूक करना है ।
मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी आकाश कुमार, परसबनी पंचायत के पूर्व मुखिया रामपुकार महतो, एटीएम श्यामलाल कुमार दास, संतोष कुमार महावीर महतो, अनवार अंसारी, अकरम अंसारी, भुनेश्वर महतो, अजय कुमार, चंदन कुमार, मदन कुमार, मनोज कुमार संगीता देवी, पुष्पा देवी तुलसी देवी, पूनम देवी, मंजू देवी सहित कई किसान उपस्थित थे।।