गूंज नई दिल्ली की टीम ने नावाडीह में चल रहे गूंज के कार्य का किया निरीक्षण
नावाडीहः गूंज नई दिल्ली की टीम ने शुक्रवार को आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति के द्वारा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में गूंज के द्वारा श्रमदान के माध्यम से किये जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पूर्व गूंज नई दिल्ली के अरविंद कुमार भारती, नवीन यादव एवं वैशाली ने कृषक पाठशाला का निरीक्षण कर ग्रामीणों के साथ बैठक किया एवं गूंज के द्वारा चलाये जा रहे कार्यो के बारे में अवगत कराया।
गूंज के क्षेत्रीय प्रभारी अरविंद कुमार ने गूंज के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि गूंज अपने सामाजिक और समुदायिक विकास के लिए श्रमदान और पुनः उपयोग पर आधारित विभिन्न परियोजनाओं के लिए जाना जाता है। गूंज के इस प्रयास से न केवल स्थानीय स्तर पर विकास होता है बल्कि सामुदायिक भागीदारी और सहयोग को भी प्रोत्साहन मिलता है।
वंही वैशाली ने महिलाओं को होने माहवारी पर विशेष ध्यान एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने की बात कही।
सचिव बासुदेव शर्मा ने कहा कि समिति 2012 से गूंज नई दिल्ली के साथ जुड़कर समाज में वैसे कार्य कर रही है जो की सरकारी स्तर से नही हो पाता है। संस्था श्रमदान के माध्यम से जल संरक्षण को लेकर सेकड़ो चेकडैम का निर्माण, कच्ची सड़क मरम्मती, डोभा का पुनर्निर्माण, तालाब की सफाई के साथ साथ स्कूल में बच्चों के बीच किट वितरण जैसे कार्य कर रही है।
इस दौरान गूंज की टीम ने हरलाडीह में श्रमदान के तहत बनाये जा रहे कच्चा चेकडैम का निरीक्षण भी किया।
मौके पर अनवार अंसारी, भुनेश्वर महतो, बाबूलाल नायक, अजय कुमार, चंदन कुमार, आशीष मिश्रा, अरुण कुमार, लखन महतो, महादेव रविदास, जानकी रविदास, संगीत देवी, डालेश्वरी देवी, सहित कई लोग उपस्थित थे।