डुुमरी विधायक जयराम कुमार महतो ने नावाडीह में लगाया जनता दरबार 

admin
admin  - NAZAR AAP TAK NEWS
1 Min Read

 

नावाडीह/चन्द्रपुरा(बेरमो) संवाददाता देवनारायण महतो :   डुमरी विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक जयराम कुमार महतो ने रविवार को नावाडीह प्रखंड मुख्यालय स्थित बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम में जनता दरबार लगवाया जिसमें हजारों की संख्या में आम जनता जूटी और अपनी समस्याओं को रखा विधायक से लोगों ने अपेक्षा की कि उनके समस्याओं का निराकरण करवाने में मदद करेंगे. इसी बाबत लोगों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क बिजली आदि समस्याओं को लिखित रूप से आवेदन विधायक को सौपा विधायक श्री महतो ने सभी आवेदनों को स्वीकारकरते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को फोन पर जानकारी देते हु ए निष्पादन करने की मांग की इसके पश्चात विधायक श्री महतो चंद्रपुरा प्रखंड के बंदियोपंचायत स्थित द्वार्सिनी मंदिर पहुंचकार पूजा अर्चना की यहां उपस्थित सैकड़ो आम जनता का आभार व्यक्त किया साथ ही क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को निदान करवाने की दिशा में पहल करने का आश्वासन दिया

Share this Article
Leave a comment