चंद्रपुरा (बेरमो) संवाददाता देवनारायण महतो कि रिपोर्ट : विधानसभा में कई वर्षों बाद झामुमो का रिकार्ड तोड़ते हुए जेएलकेएम (झारखंड लोक – तांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा) के नेता जयराम कुमार महतो ने जीत दर्ज की.
चुनाव परिणाम आने के बाद से पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल देखा जा रहा है जगह जगह विजय जुलूस निकाले जाने की सूचना है खबर के मुताबिक चन्द्रपूरा प्रखंड के नर्रा गांव में धनपत महतो अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ खुशियां मनाते देखे गये इसी तरह अन्य कई गांवों में भी जेएलकेएम पार्टी के कार्यकर्ताओं व समर्थकों द्वारा खुशी का इजहार किया गया.
विदित हो कि विजयी प्रत्याशी जयराम कुमार महतो को 94496, वोट तथा जे. एम. एम. के प्रत्याशी बेबी देवी को 83551 वोट एवं आजसू पार्टी के यशोदा देवी को 35990 मत प्राप्त हुए इस सीट पर कुल 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में खड़े थे.