नावाडीहः– मेरा युवा भारत नेहरू युवा केंद्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति के द्वारा गुरुवार को सुरही में एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ों फलदार पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश लोगों को दिया गया ।
समाजसेवी भुनेश्वर महतो ने कहा की मेरा युवा भारत, नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत नावाडीह प्रखंड के विभिन्न हिस्सों से एक हज़ार पौधा रोपण किया जाना है । उन्होंने कहा कि एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम एक अद्भुत पहल है जो पर्यावरण संरक्षण और मातृत्व के प्रति सम्मान को जोड़ती है। इस कार्यक्रम का आयोजन आपके समुदाय में एक सकारात्मक परिवर्तन ला सकता है।
मौके पर भुनेश्वर महतो, लक्ष्मण गुप्ता,हसमत अंसारी, मुकेश साव, चन्द्रदेव ठाकुर, गुड़िया देवी, अनु कुमारी आदि उपस्थित थे।