ढोरी प्रक्षेत्र की घटना : कार्य के दौरान सी. सी. एल. कर्मी की दर्दनाक मौत, तत्काल मिला नौकरी
चन्द्रपूरा (बेरमो) संवाददाता देवनारायण महतो की रिर्पोट : सी सी एल. ढोरी प्रक्षेत्र अन्तर्गत एस. डी. ओ. सी. एम (सेलेक्टेड ढोरी ओपेन कास्ट माइन्स) कल्याणी परियोजना में बीते सोमवार की रात लगभग 9:00 बजे गणेश महतो डम्फर ऑपरेटर की मौत कार्य के दौरान माइन्स के अन्दर हो गया. घटना की सूचना पाकर अन्य सह कर्मी एवं सी. सी. एल. अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर आनन फानन में उसे ढोरी रिजनल अस्पताल ले जाया गया. जहाँ डॉक्टरों द्वारा जाँच के बाद मृत घोषित किया गया धटना को लेकर आज मंगलवार को अन्य सी. सी.एल कर्मियों व युनियन नेताओं द्वारा मृतक गणेश महतो के परिवार वालों को नौकरी व मुआवजा देने की मांग को लेकर प्रथम पाली का कार्य बंद रखा. बाद में कामगारो व प्रबन्धन के बीच वार्ता हुई जिसमें मृतक के पुत्र दिलीप कुमार को सी.सी.एल. पत्रांक नम्बर 2370 के जरिये तत्काल नौकरी हेतू नियुक्ति पत्र महाप्रबंधक रंजय सिन्हा के हाथों सौपा गया. उक्त वार्ता में सी. सी. एल. के स्थानीय प्रबंधन व एटक नेता जवाहर लाल यादव, भीम महतो, जितेन्द्र दूबे, झाकोश्रयु के विनोद चौधरी, इंटक के मुरारी सिंह, आदि यूनियन नेता शामिल थे.