पप्पू प्रसाद का शहादत दिवस मना
मरकर भी अमर हो गया वीर शहीद पप्पू प्रसाद : पूनम देवी
देवनारायण महतो की रिपोर्ट
चंद्रपुरा (बेरमो ): मरते तो सभी हैं लेकिन जिन्होंने देश हित में दुश्मनों से लड़ते-लड़ते जान-ए- कुर्बान किया वह मरकर भी अमर हो गया जब तक यह धरती रहेगी चाँद की तरह उनका नाम चमकता रहेगा.
उक्त बातें पप्पू प्रसाद के 21 वां शहादत दिवस के अवसर पर नावाडीह प्रखंड के गुंजरडीह स्थित चटनियाँटांड में प्रमुख पूनम देवी ने कही. उन्होंने कहा कि धन्य हैं उनके माता पिता जिन्होंने ऐसे सपूत को जन्म दिया उन्हें शत-शत नमन
वहीं बोकारो जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष जयलाल महतो उर्फ जैली ने कहा कि वीर शहीद पप्पू प्रसाद से क्षेत्र के नौजवानों को प्रेरणा लेने की जरूरत है जिन्होंने देश के खातिर हँसते-हंसते अपनी जान की कुर्बानी दी इनके शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता जिन्होंने अपने गाँव ही नहीं पूरा देश का नाम रोशन किया.
आई टी वी.पी. के सब इंस्पेक्टर विजेन्द्र शेखावत ने इस अवसर पर कहा कि पापू प्रसाद काफी मेहनती, ईमानदार, कर्मठ एवं बहादूर जवान था जिन्होंने हँसते हुए जम्मू कश्मीर के अनन्तनाग में दुश्मनों से लोहा लेते हुए अपनी जान दी जिसे हमेशा याद रखा जाएगा इससे पूर्व शहीद के प्रति दो मिनट का मौन व्रत रखा गया एवं उपस्थित लोगों द्वारा शहीद वेदी पर माल्यार्पण किया गया. उक्त अवसर पर हेड कांस्टेबार 40 बटालियन के राजेश कुमार सिंह, शहीद के पिता भुनेश्वर साव, माता गीता देवी, माई भोला साव शिक्षक मिथलेश महतो, दिलीप महतो, दिलीप साव, टिंकू शर्मा, महेश महतो, बब्लू साव प्रकाश कुमार, मोती तूरी सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।