संत अंतोनी उच्च विद्यालय के छात्र छात्राएं व शिक्षकों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली।

admin
admin  - NAZAR AAP TAK NEWS
2 Min Read

संत अंतोनी उच्च विद्यालय के छात्र छात्राएं व शिक्षकों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

मतदाताओं से मतदान करने की अपील

कथारा (बेरमो) : विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने सहित अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से बुधवार को संत अंतोनी उच्च विद्यालय जारंगडीह के छात्र छात्राएं व शिक्षकों ने जागरूकता रैली निकाली।जो रैली विधालय प्रांगण से आरम्भ किया गया और माईन्स क्वार्टर,12नम्बर , रिभर साईड, दुर्गा मंदिर आस पास के कॉलोनियों का भ्रमण कर मुख्य सड़क होते हुए पुनः विधालय पहुंची। भ्रमण के दौरान छात्र छात्राएं हाथों में जागरूकता सम्बंधित श्लोगन लिखें तख्तियां थाम रखी थी साथ ही बुलंद आवाज में नारे लगा रहे थी जो हर एक नारा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित कर रही थी। साथ ही सभी लोगों को आगामी 20 नवंबर 2024 को मतदान करने की अपील की गई। और लोगों को बताया गया कि उनका एक-एक वोट कीमती है। आपका मत सशक्त लोकतंत्र के गठन में आपकी ताकत है।

रैली में विधालय के सैकड़ों छात्र छात्राएं कतार में चल रहे थे साथ ही इस मौके पर विधालय के शिक्षक शिक्षिका बच्चों को गाईड कर रहे थे शिक्षकों में नारायण महतो,संतोष कुजुर, शंभू शर्मा,सुनिल प्रसाद,जंयत साव,धीरज साव,महजबीन टिचर, रचना,एंजेला सहित विधालय परिवार के लोग शामिल थे ।

Share this Article
Leave a comment