नावाडीह (बेरमो):नावाडीह प्रखंड के चपरी पंचायत के मुंगो,गालोडीह गांव में शनिवार को झामुमो के पंचायत कमेटी की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें मुंगो गालोडीह और चपरी बुथ कमेटी का गठन किया गया. इस बैठक में चपरी पंचायत से सैकड़ों महिला-पुरुष शामिल हुईं. कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत कमेटी चपरी की प्रखंड अध्यक्ष नीलकंठ महतो ने की. सर्वसम्मति से चपरी पंचायत की सभी बुथ कमेटी का गठन किया गया। महिलाओं ने इस अवसर पर ऐलान किया कि यदि डुमरी विधानसभा से झामुमो पार्टी ने प्रत्याशी बेबी देवी को उतारी है,हम सभी पार्टी के पक्ष में एकजुट होकर कार्य करेंगे. पंचायत अध्यक्ष नीलकंठ महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की योजनाओं की जानकारी देते हुए “मंईयां सम्मान योजना ” के तहत महिलाओं को सशक्त बनाने के प्रयासों को सराहा. मौके पर मुख्य रूप चपरी पर्यवेक्षक श्री भुनेश्वर महतो व विनय कुमार सिन्हा पंचायत अध्यक्ष निंलकठ महतो, बानेश्वर महतो, जितेन्द्र महतो नारायण महतो, सोहन महतो, शंकर महतो, चंदन ठाकुर, देवेन्द्र कुमार, दीपक महतो, महिला, सुनिता देवी, रुबेदा खातुन, सोहरी देवी, यशोदा देवी, सबरा खातुन, पानमती कुमारी, मोहम्मद इजरायल, दिलिप रविदास, तुलसी मिश्रा, खुर्शिद आलम , मीसीर सिंह, इरफान अंसारी, अब्दुल हकीम, तनवीर आलम, आर्यन महतो, राधेश्याम किस्कू की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
झामुमो ने चपरी पंचायत में बुथ महिला कमेटी एवं पुरुष कमेटी का गठन किया गया।

हमारी प्रयास है की सच्चाई आप तक पहुंचे इसके लिए निष्पक्ष निर्भीक निडर होकर आपकी समुदाय से जुड़ी खबरें हम प्रसारित करेंगे अगर आपके क्षेत्र से जुड़ी कोई खबर हो तो हमें भेजें हमारा संपर्क नंबर है 8674868359 नंबर पर फोन कर अपनी समस्या हमें बताएं।
Leave a comment
Leave a comment