झामुमो पुरी ताक़त से बेरमो प्रत्याशी के पक्ष में काम करेंगे -हीरा  लाल 

UMA SHANKAR THAKUR
2 Min Read

 

जैनामोड़ । बेरमो विधानसभा चुनाव को देखते हुए बोकारो जिला झामुमो अध्यक्ष हीरालाल मांझी के आवासीय कार्यालय में झामुमो कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित किया गया । बैठक की अध्यक्षता बोकारो जिला अध्यक्ष झामुमो जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी ने किया । अध्यक्षता करते हुए श्री मांझी ने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बनाने के लिए बेरमो विधानसभा प्रत्याशी कुमार जय मंगल सिंह के पक्ष में मतदान करने और मतदान कराने का संकल्प लेने की आवश्यकता है । यह चुनाव के साथ राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की प्रतिठा जुड़ी हुई है । झामुमो  जिला  महिला उपाध्यक्ष अम्बिका देवी ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार में महिलाओं के सम्मान के लिए काम किया गया है । दिसंबर महिने से सभी महिलाओं को 2500 रुपए प्रतिमाह दिया जायेगा ।कार्यकर्ताओं ने बेरमो प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह के पक्ष में मतदान करने का संकल्प लिया । आयोजित सभा में कई पार्टी को छोड़कर कार्यकर्ताओं ने झामुमो के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए शामिल हुए । उक्त संकल्प सभा में मुख्य रूप से जरीडीह प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष अशोक कुमार मंडल , प्रखंड कांग्रेस कमिटी प्रभारी उतम सिंह , झामुमो प्रखंड अध्यक्ष पंकज मरांडी , झामुमो  जिला उपाध्यक्ष मोहन मूर्मू , जिला  सचिव  जयनारायण महतो ,अशोक मूर्मू , झामुमो जिला कार्यकारणी सदस्य सरयू मिश्रा , नन्द लाल मांझी , अमित सोरेन , अजय किस्कू , पंकज जयसवाल , डॉ रत्न मांझी ,  सोमर मुंडा ,   जिला झामुमो महिला उपाध्यक्ष ,अम्बिका देवी , ववीता कुमारी  सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

शीतल मांझी दबंगों के भय से छोड़ा गांव

TAGGED:
Share this Article
Leave a comment