बेरमो विधानसभा क्षेत्र से दो प्रमुख नेताओं ने गुरुवार को आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन पत्र दाखिल किया जिसमें मुख्य रूप से एनडीए के बीजेपी से रवींद्र कुमार पांडेय एवं इंडिया गठबंधन के कांग्रेस के उम्मीदवार कुमार जय मंगल सिंह तेनु घाट स्थित एसडीओ के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया । नामांकन पत्र दाखिल के दौरान भारी संख्या में दोनों की ओर से शक्ति का प्रदर्शन किया गया । इस दौरान भाजपा के उम्मीदवार रवींद्र कुमार पांडेय ने उपस्थित समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित किया मौके पर आजसू के प्रमुख सुदेश महतो, गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के अलावा गोमिया के विधायक लंबोदर महतो उपस्थित रहे तथा जन समूह को संबोधित करते हुए एनडीए के उम्मीदवार रवींद्र कुमार पांडेय को भारी मतों से जीत दिलाने का आह्वान किया इसके अलावा कई जनप्रतिनिधियों ने नामांकन सभा को संबोधित किया ।