कथारा : सीसीएल कथारा क्षेत्र में सत्यनिष्ठा जागरूकता अभियान अंतर्गत कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस अभियान की शुरुआत डीएवी, स्कूल कथारा में प्रातःकालीन सभा के दौरान सत्यनिष्ठा शपथ ग्रहण से हुई, जिसमें सभी छात्रों और शिक्षकों ने भाग लिया। इसके बाद, तीन आयु समूहों के बीच “सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि” विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 117 छात्रों ने भाग लेकर अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।
वहीं पर महाप्रबंधक कार्यालय के कॉन्फ्रेंस कक्ष में “रोड सेल दिशानिर्देश” और “आईटी पहलों” पर आधारित एक क्षमता निर्माण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी स्टाफ अधिकारी, खदान प्रबंधक, परियोजना इंजीनियर और डिस्पैच अधिकारी उपस्थित थे, जिसका नेतृत्व महाप्रबंधक कथारा,संजय कुमार ने किया। अधिकारी ज्ञानिश गौरव, उपस्थित थे और सतर्कता जागरूकता अभियान की थीम पर महाप्रबंधक कार्यालय में एक सेल्फी प्वाइंट भी स्थापित किया गया, जो अभियान की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है।वही पर ज्ञानिश गौरव ने कहा की
“सत्यनिष्ठा किसी भी संस्थान की प्रगति का महत्वपूर्ण आधार है। कथारा क्षेत्र द्वारा इस अभियान के तहत किए गए प्रयास अत्यंत सराहनीय हैं। विशेष रूप से, बच्चों में ईमानदारी और नैतिकता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता एक महत्वपूर्ण कदम है। यह अभियान न केवल व्यावसायिक कुशलता को बढ़ाएगा बल्कि नैतिक मूल्यों को भी मजबूत करेगा, जो हमारे समाज और संस्थान की नींव हैं।इस अवसर पर उपस्थित सभी कर्मचारियों और छात्रों ने सत्यनिष्ठा को अपने जीवन में अपनाने और राष्ट्र की समृद्धि में योगदान देने का संकल्प लिया।