शोखा बाबा का मिटटी निर्मित घर गिरा , परिवार बेघर

UMA SHANKAR THAKUR
1 Min Read

 

जैनामोड़(बेरमो): जरीडीह प्रखंड अंतर्गत टांड़ मोहनपुर पंचायत स्थित मांझी टोला में गुजर-बसर करने वाला परिवार शोखा मांझी बेघर हो गया है । इनका छोटा सा मिट्टी बाला घर वारिश के धमाके के साथ गिर गया है ।पूरे परिवार  के साथ खुले आसमान के नीचे रहने के लिए मजबूर हो गए हैं । कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण इन लोगों के माध्यम से घर की मरम्मती करना अथवा घर बना पाना संभव नहीं है । बेघर परिवार के वरीय सदस्य शोखा मांझी , पिता -चुन्नू मांझी ने आपदा प्रबंधन विभाग से उक्त घर की मरम्मती कराये जाने के साथ -साथ अबुआ आवास उपलब्ध कराने की मांग की है ।

शीतल मांझी दबंगों के भय से छोड़ा गांव

TAGGED: ,
Share this Article
Leave a comment