- रवींद्र कुमार पांडेय को बेरमो विधानसभा से प्रत्याशी बनाए जाने पर समर्थकों ने दी, बधाई कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर ।
- बांटी गई मिठाइयां ।
बेरमो संवाददाता: गिरिडीह के पूर्व भाजपा सांसद रवींद्र कुमार पांडेय को बेरमो विधानसभा क्षेत्र का भाजपा से उम्मीदवार बनाए जाने पर कार्यकर्ता सहित समर्थकों ने बधाइयां दी ।रविवार की सुबह से लेकर देर शाम तक फुसरो स्थित आवासीय कार्यालय के सभागार में बधाई देने के लिए कार्यकर्ताओं व समर्थकों की भीड़ लगी रही। किसी ने शाल ओढाकर तो किसी ने फूल – माला व गुलदस्ता तथा मिठाइयां देकर उन्हें बधाई दी । बधाई देने वालों में रघुवंश सिंह, टीनू सिंह, मोती महतो, संजय सिंह, संजय गिरी, ललन सिंह, अजय ठाकुर, राजू पांडेय, अंजनी सिंह ,परशुराम पासवान, अरूप चटर्जी, मृत्युंजय पांडेय, संजय प्रसाद ,प्राण गोपाल सेन , राजू आदि दर्जनों समर्थक शामिल थे इस मौके पर मिठाइयां भी बांटी गई ।बताते चले की श्री पांडेय गिरिडीह लोकसभा से पाँचवीं बार लोकसभा सदस्य चुने गए थे श्री पांडेय को टिकट मिलने पर कार्य कर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है ।