दांतू की विवाहिता अन्नु कुमारी विष्णुगढ़ चौक से हुई लापता।

UMA SHANKAR THAKUR
2 Min Read

दांतू की विवाहिता अन्नु कुमारी विष्णुगढ़ चौक से हुई लापता

थाना में दी गई लापता होने की सूचना 

जैनामोड़(बेरमो ): कसमार थाना अन्तर्गत दांतू निवासी मनीलाल नायक की 24 वर्षीय विवाहिता अन्नु कुमारी हजारीबाग जिला अंतर्गत विष्णुगढ़ चौक से अचानक लापता हो गई । इसकी सूचना कसमार थाना , विष्णुगढ़ थाना , और बगोदर थाना को दी गई है । लेकिन किसी भी प्रकार की लापता की जानकारी नहीं है सकी है । इस संबंध में बताया जाता है कि 2019 में 24 वर्षीय विवाहिता अन्नु कुमारी की सादी हिन्दू रीति-रिवाजों के अनुसार गिरिडीह जिला अंतर्गत बगोदर निवासी बासुदेव ‌साव के पुत्र विकास कुमार नायक के साथ किया गया था । सादी के बाद से ही विवाहिता को ससुराल के लोगों  द्बारा प्रताड़ित किया जाने लगा था । इस प्रताड़ना का विरोध अन्नु कुमारी के द्बारा हमेशा किया जाता रहा था । विरोध का मुख्य कारण था कि विकास कुमार नायक नपुंसक रुप में मानसिक तौर पर कमजोर था । 17 अक्टूबर को पति विकास कुमार अपनी पत्नी अन्नु कुमारी के साथ अपने घर बगोदर से ससुराल दांतू के लिए निकला था।इसी क्रम में दोनों एक आॅटो से विष्णुगढ़ चौक पर अगली गाड़ी पकड़ने के लिए उतरा । कुछ दूरी पर फल की दुकान पर विकास  कुमार फल लेने गया । जब विकास फल लेकर चौक पर लौटा तो अपनी पत्नी को नहीं देख कर काफी खोजने का प्रयास किया । पत्नी के नहीं मिलने के बाद विकास अपने ससुराल दांतू पहुंचकर घटना की जानकारी दी । जानकारी मिलने के बाद दोनों पक्ष के परिवार जनों के द्बारा अन्नु कुमारी का लापता होने की सूचना दी गई ।   समाचार लिखे जाने तक विवाहिता की कोई जानकारी नहीं मिल सकी है ।  दांतू से  विकास के ससुराल वालों ने  विकास कुमार नायक को लेकर बगोदर मामले की छान-बीन के लिए गये हैं ।

TAGGED: , ,
Share this Article
Leave a comment