कथारा(बेरमो ): हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फुटबाल महाकुंभ का आवेदन किया जा रहा है जिसमें कथारा क्लब कथारा के सौजन्य से कथारा स्थित जीएम ग्राउंड में शुक्रवार को पांच दिवसीय फुटबॉल महाकुंभ टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। यहां मुख्य रुप से उपस्थित गोमिया विधायक के पुत्र व झारखंड के पर्वतारोही सह समाजसेवी शशि शेखर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन किया। ओपनिंग मैच एवीसी अंबाटोला बनाम टुडू एफसी के बीच खेला गया। 20-20 मिनट के निर्धारित समय में टुडू एफसी से 2-1 के गोल से एवीसी अंबाटोला को पराजित किया। दूसरे मैच में युवा विकास क्लब पीलपीलो ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए 3- 0 गोल से प्रिया बागान पिठोरिया को हराया। टूर्नामेंट के आयोजकों ने बताया कि पूरे टूर्नामेंट में झारखंड सहित अन्य राज्य के कई जिलों से 16 टीमें भाग लेंगी। फाइनल मैच के दिन विजेता टीम को नगद दो लाख रुपया, उपविजेता टीम को डेढ़ लाख नगद सहित तीसरे एवं चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को 50- 50 हजार रुपया नगद सहित ट्रॉफी एवं अन्य पुरस्कार दिए जाएंगे। मैच को देखने के लिए ग्राउंड में दर्शकों की भीड़ खचाखच भरी हुई थी। पर्वतारोही सह समाजसेवी शशि शेखर ने कहा कि कहा कि ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियों के बीच की प्रतिभा सामने आती है। यहीं से खिलाड़ी बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए जिला स्टेट के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाते हैं। इस मौके पर बरियार महतो, सीमा देवी, के. ललिता सहित आयोजन समिति के बाबू मुंडा,जुगनू यादव,लखन यादव आदि लोग मौजूद थे।