काम में अनियमितता करने वाले संवेदकों पर होगी कार्रवाईसंवेदक समय पर काम पूरा करें : कुमार जयमंगल सिंह

UMA SHANKAR THAKUR
1 Min Read

 

जैनामोड़ : जरीडीह प्रखंड अंतर्गत आराजू पंचायत के उच्च विद्यालय में शौचालय निर्माण सह डेस्क -बेंच आपूर्ति के लिए शिलान्यास  , कोंडरा में पीसीसी पर का निर्माण , जरीडीह प्रखंड के भसकी पंचायत एवं कसमार प्रखंड के गिट्टी गढ़ा में लगभग ‌3,50 करोड़ की लागत से बनने वाले गबई नदी पर पुल निर्माण के लिए शिलान्यास बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ नारियल फोड़कर किया ।उक्त पुल के निर्माण होने से जरीडीह प्रखंड एवं कसमार प्रखंड के विभिन्न सड़क मार्ग से एक बार थोड़ा जायेगा । जिसकी मांग की पूर्ति आजादी के बाद पहली बार हुई है । श्री सिंह ने कहा कि काम में अनियमितता बरतने वाले संवेदकों पर विभागीय कार्रवाई भी की जा सकती है । कार्यक्रम के अवसर पर गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो , जरीडीह प्रखंड कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष अशोक कुमार मंडल , , 20 सूत्री सदस्य अकबर अंसारी , विधायक निजी सचिव बिनोद कुमार महतो , राजेश कुमार सिंह , आयुष माथुर , समसूल अंसारी , प्रखंड प्रभारी उतम सिंह  सहित ग्रामीण मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

शीतल मांझी दबंगों के भय से छोड़ा गांव

Share this Article
Leave a comment