कथारा : बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के कथारा मुख्य चौक स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया में शनिवार कि देर रात्रि बैंक का खिड़की का ग्रिल तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया। हालांकि चोर स्ट्रांग रूम को तोड़ने में असफल रहे।
इधर सोमवार को बैंक प्रबंधन के द्वारा सूचना देने के बाद बोकारो थर्मल की पुलिस टीम ने घटनास्थल पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो चोर कपड़े से चेहरे को ढके हुए शनिवार -रविवार की रात्रि लगभग एक बजे बैंक मैनेजर के रूम के खिड़की के लोहे के ग्रिल को तोड़कर बैंक के अंदर घुसे। और चोरों ने सबसे पहले यूपीएस मशीन की तोड़फोड़ कर दी। ताकि बिजली आपूर्ति बाधित होने के साथ सायरन काम नहीं कर सके । उसके बाद चोर स्ट्रांग रूम जाने से पहले लगे शटर का ताला तोड़कर स्ट्रांग रूम की तरफ पहुंच गए। लेकिन यहां स्ट्रांग रूम के बोल्ट तोड़ने में असफल रहे । वहीं इस दौरान चोरों ने कैश सहित सभी काउंटरों में हाथ साफ करने की नीयत से ड्रोर खोलकर नगदी आदि रुपए खोजने का भी प्रयास किया। लेकिन उन्हें सफलता नही मिली और बैंक से फरार हो गए । इधर सोमवार की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे जब बैंक का सफाईकर्मी पहुंचा तब उसे पता चला कि बैंक में चोरी की घटना हुई है। सफाई कर्मी ने तुरंत अपने बैंक मैनेजर सहित अधिकारियों की इसकी सूचना दी। इस संबंध में बैंक मैनेजर अमरदीप केसरी ने बताया कि नकाबपोश चोर चोरी करने में असफल रहें हैं। घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई हैं । वहीं चोरों द्वारा यूपीएस मशीन एवं वायरिंग को क्षतिग्रस्त करने की वजह से बैंक में बिजली आपूर्ति आदि तकनीकी काम पुरे तरह से ठप हो चुके हैं। इधर बोकारो थर्मल पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण करने एवं वीडियो फुटेज आदि के आधार पर अपराधियों को पकड़ने के लिए जांच पड़ताल के साथ अभियान चला रही हैं।